दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दिल्ली की 10 बड़ी खबरें @ 9 AM - दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर

देश की राजधानी दिल्ली में अब तक क्या रही सुर्खियां, कहां-कहां मिले सबसे ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, कहां हुई कोरोना से मौत, कहां-कहां हुआ है अपराध और किन मुद्दों पर जारी है सियासत. जानिए एक नजर में...

big news of delhi at 9 am
बड़ी खबरें

By

Published : Nov 12, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Nov 12, 2020, 7:48 PM IST

  • कोरोना: दिल्ली हाईकोर्ट ने केजरीवाल सरकार को लगाई फटकार

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली HC ने केजरीवाल सरकार को फटकार लगाई है. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने कहा कि उसके पिछले दिशा-निर्देशों के मुताबिक और वर्तमान स्थिति के मद्देनजर स्टेटस रिपोर्ट दाखिल करें.

  • दिल्ली: बीते 7 दिनों में आ चुके हैं शुरुआती साढ़े तीन महीनों जितने कोरोना केस

कोरोना के मद्देनजर दिल्ली की स्थिति लगातार गम्भीर होती जा रही है. हर कुछ दिन बाद रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. बीते 7 दिनों में ही राजधानी में कोरोना 4 बार रिकॉर्ड तोड़ चुका है, वहीं इस दौरान 50 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आ चुके हैं.

  • उत्तराखंड: सल्ट से विधायक सुरेंद्र जीना का निधन, बीजेपी में शोक की लहर

पिछले काफी समय से बीमार चल रहे भाजपा विधायक सुरेंद्र सिंह जीना का देहांत हो गया है. इस दुखद खबर से बीजेपी में शोक की लहर है. विधायक की मौत पर भाजपा अध्यक्ष बंशीधर भगत ने उनके परिवार के प्रति शोक संवेदनाएं व्यक्त की हैं.

  • बिहार में सरकार गठन पर सुशील मोदी ने कहा- मेरी नहीं होगी कोई भूमिका

दिल्ली में कोरोना ने बुधवार को अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए एक दिन में 8593 नए लोगों को अपनी जद में ले लिया है. इस तरह कोरोना मामलों की कुल संख्या 4 लाख 59 हजार 975 पहुंच गई है.

  • दिल्ली सरकार ने केंद्र से की कोरोना बेड्स बढ़ाने की मांग, CM ने लिखी चिट्ठी

केंद्र सरकार के कोरोना अस्पतालों बेड्स बढ़ाने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन को चिट्ठी लिखी है.

  • दिल्ली हाट: दिवाली मेले में बिना केमिकल की हैंडमेड चॉकलेट्स और कैंडल्स की लगी प्रदर्शनी

इस दीवाली आप अपने दोस्तों को हैंडमेड चॉकलेट और कैंडल्स गिफ्ट कर सकते हैं. दिल्ली हाट में लगे दिवाली मेले में होटल मैनेजमेंट की छात्राओं ने बिना केमिकल की हैंडमेड चॉकलेट्स और मोमबत्तियां बनाई हैं.

  • अर्नब गोस्वामी को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत

अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. अर्नब की पैरवी कर रहे वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने इस मामले में सीबीआई जांच की मांग की है.

  • दिवाली आते ही खरीददारी के लिए सरोजनी नगर मार्केट में लोगों की बढ़ी भीड़

देश में सबसे बड़े त्योहार दीपावली के लिए अब 2 दिन ही बाकी है. ऐसे में बाजारों में भीड़ उमड़ पड़ी है. दिवाली की खरीददारी के लिए लोग बाजार पहुंच रहे हैं, कोई सजावट का सामान खरीद रहा है तो कोई दिवाली के लिए नए-नए कपड़ों की खरीददारी के लिए मार्केट जा रहा है.

  • चुनावी नाकामी के बाद वजूद बचाने के लिए नाक में दम करता ट्रंपवाद

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2020 कई मायनों में ऐतिहासिक रहा. इस साल के मतदान में अमेरिकी लोगों ने रिकॉर्ड कायम करते हुए सदी में सबसे अधिक वोटिंग की. मतदान के बाद डेमोक्रेटिक उम्मीदवार जो बाइडेन को विजेता घोषित किया गया.

  • प्रेमिका ने प्रेमी पर करवाया हमला, युवक और उसकी मां घायल

निहाल विहार इलाके में प्रेमिका को लेकर हुए विवाद में एक प्रेमी ने दूसरे प्रेमी और उसकी मां को चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

Last Updated : Nov 12, 2020, 7:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details