दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: DM सुहास की 8 बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई, सीज किए 40 खाते - noida dm big action

गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने 8 बिल्डर्स के खातों को सीज किया है. करीब 11 करोड़ रुपये की रकम को जब्त किया गया है.

Big action on 8 builder of DM Suhas in noida
नोएडा

By

Published : Nov 8, 2020, 1:59 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राजधानी से सटे गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन की बड़ी कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने 8 बिल्डर्स के खातों को सीज किया है. करीब 11 करोड़ रुपये की रकम को जब्त किया गया है. रेरा में बिल्डर्स के खिलाफ RC रिकवरी सर्टिफिकेट जारी की थी. ऐसे में जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 8 बिल्डर्स के खाते सीज कर दिए हैं. इस से मिली रकम में साढ़े 5 करोड़ रुपये को दिए और साढ़े 5 करोड़ रुपये उन बायर्स को दिए जाएंगे जिनके केस में रेरा पैसा देने का फैसला कर चुका है.

DM सुहास की 8 बिल्डर पर बड़ी कार्रवाई,



8 बिल्डर्स के खाते सीज

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश भूसंपदा विनियामक प्राधिकरण (यूपी रेरा) के रिकवरी सर्टिफिकेट पर बिल्डरों से वसूली करना शुरू कर दिया है. इसके तहत दादरी एसडीएम ने आठ बिल्डरों से 11 करोड़ की वसूली की है. साथ ही करीब 350 आरसी में बिल्डरों को नोटिस जारी कर बकाया धनराशि को तत्काल जमा करने की चेतावनी दी है. उन्होंने बताया कि बिल्डर द्वारा प्रोजेक्ट में यूपी रेरा को पजेशन नहीं दिया गया है, जिस पर यूपी रेरा ने बिल्डर को आरसी जारी की है. इसी क्रम में बिल्डर्स पर कार्रवाई की गई है और उनके खाते सीज किए गए हैं.

  • 11 करोड़ सीज
  • सुपरटेक - 4.7 करोड़
  • ला रेजिडेंशिया - 35 लाख
  • गायत्री हॉस्पिटालिटी- 2 करोड़ 63 लाख
  • अजनारा होम्स- 1 करोड़ 20 लाख
  • सोलारिस- 25 लाख
  • कैपिटल्स इंफ्रा- 32 लाख
  • डीएसटी होम्स- 55 लाख
  • न्यू वे होम्स- 40 लाख रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details