दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

तेज बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में लगातार बारिश के कारण (Heavy rain in greater noida) जमीन धंसने के कारण सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में अंदर चला गया. सोशल मीडिया में इस हादसे का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. ये हादसा रात को हुआ इस वजह से कोई हताहत नहीं हुआ.

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा, सड़क जमीन में धंसी

By

Published : Oct 9, 2022, 2:15 PM IST

नई दिल्ली/ ग्रेटर नोएडा : बारिश के कारण ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बड़ा हादसा (Greater Noida West) हुआ है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट के सेक्टर-1 में स्थित एक्सप्रेस एस्ट्रा में गहरी खुदाई और लगातार बारिश के कारण जमीन धंसगई है. सड़क का एक बड़ा हिस्सा जमीन में धंस गया है, जिसकी वजह से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल व्याप्त हो गया है. इस हादसे का वीडियो भी सोशल मीडिया में काफी तेजी के साथ वायरल हो रही है. स्थानीय लोगों ने पुलिस और प्रशासन को मामले की जानकारी दी है. ग्रेटर नोएडा वेस्ट में तेज बारिश के कारण सड़क का एक हिस्सा जमीन में धंस गया. घटना रात के समय हुई इसीलिए वहां पर कोई भी मौजूद नहीं था लेकिन इस घटना से लोगों के बीच डर का माहौल है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में फिर सड़क धंसी, बेरिकेडिंग कर ट्रैफिक पुलिस की तैनाती
देर रात तेज बारिश से हुई घटना :मिली जानकारी के मुताबिक यह हादसा ग्रेटर नोएडा वेस्ट में स्थित सेक्टर-1 यथार्थ अस्पताल के पास एक्सप्रेस एक्स्ट्रा की निर्माणधीन बिल्डिंग में हुआ है. बताया जा रहा है कि हादसा देर रात में हुआ था. जिसकी वजह से आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. हादसे के कारण कोई जनहानि नहीं हुई है, लेकिन उसके बावजूद स्थानीय लोगों में भय का माहौल है.

जिले में पहले भी हो चुकी है ऐसी घटना :ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाली समाज सेविका और गौतम बुद्ध नगर विकास समिति की अध्यक्ष रश्मि पांडे का कहना है कि इस तरह की घटना यह साबित करती है कि बिल्डर ने किस तरीके की सामग्री का इस्तेमाल किया है. बिल्डर घटिया किस्म की सामग्री का इस्तेमाल करते हैं. ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी काफी स्थानों पर निर्माणधीन बिल्डिंग की जमीन धंस चुकी है.

ये भी पढ़ें :-दिल्ली में मंगोलपुरी Y ब्लॉक की मुख्य सड़क धंसी, कोई हताहत नहीं

ABOUT THE AUTHOR

...view details