दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

67 से ज्यादा सीट जीतेंगी आम आदमी पार्टी: भूपेन्द्र जादौन - दिल्ली चुनाव 2020

गौतमबुद्ध नगर के आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. जानिए इस दौरान उन्होंने क्या कहा.

Gautam Budh Nagar Aam Aadmi Party district president
भूपेन्द्र जादौन

By

Published : Jan 8, 2020, 5:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली चुनाव का बिगुल बज चुका है. पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के साथ चुनावी रण में उतरने को तैयार है. वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली है. पार्टी पदाधिकारियों ने दावा किया कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी 67 सीटों से ज़्यादा पर चुनाव जीतेगी.

67 से ज्यादा सीट जीतेंगी आम आदमी पार्टी: भूपेन्द्र जादौन

'67 सीटों से ज़्यादा सीट जीतेंगे'
गौतमबुद्ध नगर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष भूपेंद्र जादौन ने बताया कि पिछली बार भी गौतमबुद्ध नगर कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी दी गई थी. इस बार भी पार्टी कार्यकर्ताओं में चुनाव को लेकर जोश है, मीटिंग और कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग शुरू हो गई है. उन्होंने उम्मीद जताई है कि पिछली बार से भी बेहतर चुनाव परिणाम आएंगे और आम आदमी पार्टी 67 से ज्यादा सीटें जीतेगी.

'सीएम केजरीवाल के हाथ करेंगे मज़बूत'
प्रवक्ता संजीव निगम ने कहा कि आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने 2013 और 2015 के चुनाव में जीत दिलाई, उसी कड़ी में साल 2020 के विधानसभा चुनाव में भी कार्यकर्ता चुनावी रण में जाएंगे. गौतम बुद्ध नगर से सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली के चुनावी रण में पहुंचेंगे. यहां के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के हाथ मजबूत करेंगे.

आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष और प्रवक्ता

'डोर टू डोर करेंगे प्रचार'
आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह ने प्रदेशभर के जिला अध्यक्ष और महासचिव को लेकर एक बैठक भी बुलाई, जिसमें चुनावी रणनीति पर बात की गई है. पार्टी कार्यकर्ता तन, मन के साथ पार्टी की नीतियों को लेकर जनता के बीच जाएंगे, डोर टू डोर प्रचार किया जाएगा. आम आदमी पार्टी ने शिक्षा स्वास्थ्य और बिजली के क्षेत्र में बहुत काम किया है ऐसे में जनता अगर दोबारा उन्हीं सुविधाओं को लेना चाहती है तो उन्हें सीएम अरविंद केजरीवाल को ही वोट करना होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details