दिल्ली/नोएडा:पिछले पांच दिन से चल रहे सफाई कर्मियों के धरना प्रदर्शन में शनिवार को आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष व भीम आर्मी के प्रमुख चंद्र शेखर आजाद ने इनका समर्थन किया. इस दौरान आजाद ने अधिकारियों पर जातिवाद के तले काम करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने कहा कि हमारी सरकार यूपी में बनती है तो इन सभी लोगों की मांगे पूरी होंगी. फिलहाल इन लोगों की प्राधिकाण के द्वारा मांगे पूरी नहीं की गई तो आगामी 24 सितंबर को भारी तादात में लोग सड़कों पर उतरकर पुरजोर तरीके से प्रदर्शन करेगें.
सफाई कर्मियों के साथ धरने पर बैठे भीम आर्मी चीफ
धरने पर बैठे ये सफाई कर्मी नोएडा प्राधिकरण के द्वारा ठेकेदारों के अंदर रखे गए हैं. वैसे तो पूरे नोएडा शहर में करीब 5 हजार सफाई कर्मी काम कर रहे हैं, लेकिन सालों से ये अपनी मूलभूत सुविधाओं और ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ सड़कों पर उतरकर व प्राधिकरण के बाहर अपनी आवाज उठाते रहे हैं, लेकिन बीते 5 दिनों में इनके सामने काफी कुछ आया है. सबसे पहले इनके साथियों के खिलाफ प्राधिकरण ने मुकदमा दर्ज करवाया, जिसमें करीब 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया.