दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसान आंदोलन: भानु गुट अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठा

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज किसानों के आंदोलन का 21 वां दिन है. चिल्ला बॉर्डर पर आज भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे है.

Bhanu faction sat on gradual hunger strike indefinitely at chilla border
भानु गुट बैठा अनिश्चित काल के लिए क्रमिक भूख हड़ताल पर

By

Published : Dec 21, 2020, 1:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:भारतीय किसान यूनियन भानु गुट नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज 21वें दिन भी धरने पर बैठा हुए हैं. किसानों ने आज अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाने का भूख हड़ताल कर एक नया तरीका अपनाया है. किसानों ने आज से अनिश्चित काल के लिए क्रमिक भूख हड़ताल की शुरुआत की है. जिसमें प्रतिदिन ग्यारह किसान भूख हड़ताल पर बैठेंगे. यह भूख हड़ताल सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की रहेगी. जिसकी शुरुआत आज से की गई है. वहीं धरना अपनी जगह लगातार जारी रहेगा.

भानु गुट बैठा अनिश्चित काल के लिए क्रमिक भूख हड़ताल पर

पढ़े:किसान आंदोलनः पलवल में हवन यज्ञ कर किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

किसान यूनियन भानु गुट का भूख हड़ताल

नोएडा के चिल्ला बॉर्डर पर आज किसानों के आंदोलन का 21 वां दिन है. चिल्ला बॉर्डर पर आज 11 किसान भूख हड़ताल पर बैठे हैं. यह किसान सुबह 9 बजे से लेकर शाम के 5 बजे तक भूख हड़ताल पर रहेंगे. चिल्ला बॉर्डर पर बैठे किसान सरकार की तरफ से भेजे गए प्रस्ताव पर सयुक्त किसान मोर्चा के आदेश के तहत रणनीति के पालन करेंगे. भूख हड़ताल पर भानु संग़ठन के मथुरा जिला अध्यक्ष, प्रदेश राष्ट्रीय सचिव, प्रदेश उपाध्यक्ष सहित 11 लोग भूख हड़ताल पर हैं.

पढ़े:किसान आंदोलनः पलवल में हवन यज्ञ कर किसानों को दी गई श्रद्धांजलि

भूख हड़ताल कर अपनी आवाज सरकार तक पहुंचाएगे

चिल्ला बॉर्डर पर अनिश्चितकालीन धरने पर 21 वें दिन धरने पर बैठे भारतीय किसान यूनियन भानु गुट के किसानों का कहना है कि सरकार तक अपनी मांग अब भूख हड़ताल के माध्यम से पहुंचाने का काम किया जाएगा. प्रतिदिन अलग-अलग किसान 11 लोग भूख हड़ताल करेंगे. संयुक्त मोर्चा के निर्देशन में हड़ताल की जा रही है जो आगे लगातार जारी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details