दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

किसानों ने अधिकारियों को बिना वार्ता किए लौटाया, कहा- मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा धरना - greater noida latest news

ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे पर भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा धरना दिया जा (Bharatiya Kisan Union protest in noida) रहा है. इसी क्रम में शनिवार को प्राधिकरण के अधिकारी धरना स्थल पर पहुंचे, लेकिन किसानों ने उन्हें बिना वार्ता करे ही वापस लौटा दिया.

Bharatiya Kisan Union protest in noida
Bharatiya Kisan Union protest in noida

By

Published : Oct 15, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: यमुना एक्सप्रेस वे के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार से ही भारतीय किसान यूनियन के लोगों द्वारा धरना प्रदर्शन किया जा (Bharatiya Kisan Union protest in noida) रहा है. शनिवार को भी उनका धरना प्रदर्शन जारी रहा. इसी क्रम में शनिवार शाम तक किसानों से वार्ता के लिए प्राधिकरण के अधिकारी धरना स्थल पर मौजूद रहे लेकिन किसानों ने उन्हें बिना वार्ता करे ही वापस लौटा दिया. उन्होंने कहा कि जब तक हमारी मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक धरना प्रदर्शन समाप्त नहीं होगा.

शनिवार सुबह प्रदर्शन में राकेश टिकैत पहुंचे और उन्होंने किसानों का हौसला बढ़ाया. लेकिन उनके जाने के बाद पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गए. इसपर किसानों ने पुलिस पर धरना प्रदर्शन समाप्त कराने की कोशिश करने का आरोप लगाया. भारतीय किसान यूनियन के पश्चिम उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पवन खटाना ने बताया कि राकेश टिकैत के धरना स्थल से जाने के बाद पुलिस उनके धरना प्रदर्शन को समाप्त कराने कोशिश की. लेकिन उन्होंने साफ तौर पर कहा कि धरना प्रदर्शन मांगें पूरी न होने तक समाप्त नहीं होगा.

यह भी पढ़ें-विकासपुरी में बुनियादी सुविधाओं का अभाव, बीजेपी नेता ने दिया धरना

उन्होंने यह भी बताया कि किसानों की बढ़ती संख्या को देखते हुए प्राधिकरण के अधिकारी किसानों से वार्ता करने के लिए समय से पहुंच गए, लेकिन किसानों ने साफ तौर पर कह दिया कि जब तक उनकी मांगों को नहीं माना जाएगा तब तक वह कोई बातचीत नहीं करेंगे.

काफी इंतजार के बाद प्राधिकरण के अधिकारी बिना वार्ता किए ही लौट गए. खटाना ने कहा कि गौतमबुद्ध नगर में प्राधिकरण को किसानों के मुआवजे के रेट भी बढ़ाने चाहिए. यहां लगातार सर्किल रेट में वृद्धि हो रही है लेकिन किसानों का मुआवजा नहीं बढ़ा है. उन्होंने किसानों के आवासीय भूखंड देने और जल्द से जल्द 64 प्रतिशत मुआवजा देने की भी बात कही.

ABOUT THE AUTHOR

...view details