नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: कृषि बिल का विरोध करने के लिए भारतीय किसान यूनियन (भानु) के किसान नेता एक अक्टूबर को जेवर अंडरपास के नीचे महापंचायत का आयोजन करेंगे. जिसमें हजारों की संख्या में किसान शामिल होंगे. यह पंचायत किसान विरोधी बिल के खिलाफ होगी और इसमें सभी किसान मौजूद रहेंगे.
कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन (भानु) करेंगे महापंचायत का आयोजन - ग्रेटर नोएडा में महापंचायत का आयोजन
कृषि बिल के विरोध में भारतीय किसान यूनियन के किसान नेता एक अक्टूबर को जेवर अंडरपास के नीचे एक महापंचायत का आयोजन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन (भानु)
किसान नेता ने बताया कि कल होने वाली पंचायत में केंद्र सरकार के खिलाफ रणनीति बनाई जाएगी. किसान विरोधी बिल सरकार द्वारा पास किया गया है. उसका किस प्रकार से विरोध किया जाएगा. उसकी रूपरेखा क्या होगी, इस पर कल महापंचायत में फैसला लिया जाएगा.