नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा को रेड लाइट फ्री जोन बनाने की कोशिशें लगातार जारी है. दिल्ली से DND होते हुए नोएडा आने वालों को आने वाले दौर में रेड लाइट फ्री रोड मिलेगी. रजनीगंधा से सेक्टर 12 की तरफ आने वाली रोड को सिग्नल फ्री बनाने का काम शुरू हो गया है.
इस रोड पर पड़ने वाले तमाम सिग्नल्स को हटाकर पांच यू-टर्न बनाए जा रहे हैं. जिससे जल्द ही लोगों को जाम से निजात मिलने की उम्मीद है.
नोएडा को रेड लाइट फ्री बनाने की शुरुआत, चौराहे ख़त्म करके बनाए जा रहे हैं यू-टर्न नोएडा प्राधिकरण करोड़ों रुपए खर्च करके सभी रेड लाइट को खत्म करने का निर्णय लिया है. लंबा जाम लगने के साथ ही आए दिन हो रहे सड़क हादसों को देखते हुए यह काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि अगस्त माह तक यह काम पूरा कर लिया जाएगा.
नोएडा को रेड लाइट फ्री बनाने की शुरुआत, चौराहे ख़त्म करके बनाए जा रहे हैं यू-टर्न रेड लाइट फ्री बनाने की इस परियोजना की लागत करीब 6 करोड़ रुपए है. इस रूट पर कुल 5 रेड लाइट हैं. जिन्हें खत्म करके यू-टर्न बनाया जाएगा. इस तरह इस रूट पर पड़ने वाले तमाम चौराहों को भी बंद कर दिया जाएगा.
नोएडा को रेड लाइट फ्री बनाने की शुरुआत, चौराहे ख़त्म करके बनाए जा रहे हैं यू-टर्न इसे भी पढ़ें : दिलशाद गार्डन से गाजीपुर अंडरपास का रास्ता होगा सिग्नल फ्री, मिली मंजूरी
फिलहाल पहला यू-टर्न नोएडा स्टेडियम के सामने पेट्रोल पंप के पास बनाया जा रहा है. इसके अलावा सेक्टर-10 स्थित टीवीएस शोरूम के पास दूसरा यू-टर्न बनाया जाएगा. सेक्टर चार में एचडीएफसी बैंक के पास, सेक्टर-20 पुलिस स्टेशन के सामने और सेक्टर 12 के राजकीय इंटर कॉलेज के सामने भी यू-टर्न बनाया जाएगा.
नोएडा को रेड लाइट फ्री बनाने की शुरुआत, चौराहे ख़त्म करके बनाए जा रहे हैं यू-टर्न