दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

सीता स्वयंवर में धनुष बना आकर्षण का केंद्र, 80 फुट का धनुष जमीन से 50 फीट ऊपर तोड़ा जाएगा

ग्रेटर नोएडा में हो रही रामलीला में गुरुवार को सीता स्वयंवर के दौरान दौरान भव्य नजारा देखने को मिलेगा. यहां पर पहली बार 80 फीट का धनुष तैयार किया गया है, जो सीता स्वयंवर के समय 50 फीट ऊपर जाकर हवा में खंडित होगा. आयोजकों का दावा है कि आज तक किसी भी रामलीला में इतना बड़ा धनुष कभी भी तैयार नहीं किया गया है. इसको देखने के लिए हजारों लोग पहुंचेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 30, 2022, 8:15 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: श्री रामलीला कमेटी द्वारा कराई जा रही रामलीला में सीता स्वयंवर होगा और इस दौरान एक भव्य नजारा देखने को मिलेगा. जो किसी भी रामलीला में देखने को नहीं मिलता है. यहां पर पहली बार 80 फीट का धनुष तैयार किया गया है, जो सीता स्वयंवर के समय 50 फीट ऊपर जाकर हवा में खंडित होगा.

इस दौरान दो धनुष खंडित होंगे. एक मंच पर जो 12 फीट का होगा. वह भगवान श्री राम द्वारा किया जाएगा. वहीं, दूसरा मंच के पीछे से 50 फीट ऊपर जाकर हवा में खंडित होगा. इसको देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. आयोजकों का दावा है कि आज तक किसी भी रामलीला में इतना बड़ा धनुष कभी भी तैयार नहीं किया गया है और ना ही इतना ऊपर जाकर कोई धनुष तोड़ा गया गया है. ऐसा नजारा पहली बार देखने को मिलेगा.

सीता स्वयंवर में धनुष बना आकर्षण का केंद्र



श्री रामलीला कमेटी के आयोजक बिजेंदर आर्य ने बताया कि इस बार सीता स्वयंवर में 80 फुट का बड़ा धनुष बनाया गया है, जो स्टेज के पीछे से लिफ्ट द्वारा 50 फीट ऊपर जाकर भगवान रामचंद्र जी के धनुष के साथ खंडित होगा. जिस समय स्टेज पर भगवान रामचंद्र जी 12 फुट के धनुष को खंडित करेंगे, उसी समय स्टेज के पीछे 80 फीट का धनुष भी एक साथ खंडित होगा.

ये भी पढ़ें:पूर्वी दिल्ली के सीबीडी ग्राउंड में रामलीला देखने पहुंचे लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला

श्री रामलीला कमेटी के आयोजकों ने बताया कि हर बार हम कुछ ना कुछ नया करने का प्रयोग करते हैं, ताकि रामलीला के आयोजन में लोगों का आकर्षण बना रहे. इस बार 80 फुट का जो धनुष बनाया गया है यह आकर्षण का केंद्र है. जब स्टेज पर भगवान रामचंद्र जी 12 फुट के धनुष को तोड़ेंगे उसी समय स्टेज के पीछे 80 फीट का धनुष स्वत ही टूट जाएगा. इसको देखने के लिए भारी संख्या में लोग यहां पर पहुंचेंगे.



विजेंदर आर्य ने बताया कि ग्रेटर नोएडा में श्री रामलीला कमेटी कई वर्षों से रामलीला का आयोजन करती है. कोरोना वायरस की वजह से पिछले साल आयोजन नहीं हुआ था, इसलिए इस बार का आयोजन और ज्यादा विशाल तरीके से किया जा रहा है.

इस बार मुरादाबाद के कारीगर यहां पर रामलीला की प्रस्तुति कर रहे हैं और जिसको देखने के लिए ग्रेटर नोएडा सहित दूर-दूर से लोग यहां पर आकर रामलीला के भव्य आयोजन को देखकर अभिभूत होते हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details