नई दिल्ली/ नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर 75 में बने गार्डेनिया गेट पर सोसायटी के 200 लोगों को बैंक ने नोटिस जारी कर घर खाली करने का फरमान सुना दिया है.
इस फरमान के बाद 200 परिवार सदमे में है और बायर्स का कहना है कि प्राधिकरण, बैंक और बिल्डर के बीच बायर्स को सूली पर लटकाया जा रहा है.
जानिए क्या है मामला
5 अगस्त को यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर मकान खाली करने को कहा है. बायर्स अनुपम ने बताया कि बिल्डर ने लोन लेकर उसे भरा नही. ऐसे में बायर्स को नोटिस दिया गया है कि वो15 दिनों में घर खाली कर दें.