नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्विमिंग पूल पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के सभी इंसिडेंट कमांडर को नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिला प्रशासन पूरी तरीके से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयासरत, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.
पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी, स्विमिंग पूल पर लगा प्रतिबंध
गौतमबुद्ध नगर में बीते 4 दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी सुमित पूर्व जिला मैजिस्ट्रेट ने बंद कराने के निर्देश दिए हैं. गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 219 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1272 पहुंच गई है.