दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: संक्रमण का बढ़ा ख़तरा, स्विमिंग पूल पर लगा प्रतिबंध - नोएडा में कोरोना से मौत

नोएडा में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्विमिंग पूल पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. गौतमबुद्ध नगर में बीते 4 दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं.

Ban on swimming pool in view of amid Corona in noida
नोएडा: संक्रमण का बढ़ा ख़तरा, स्विमिंग पूल पर लगा प्रतिबंध

By

Published : Apr 13, 2021, 5:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी सुहास एल.वाई ने लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों को देखते हुए एक बार फिर से स्विमिंग पूल पर प्रतिबंध लगा दिया है. जिले के सभी इंसिडेंट कमांडर को नियमों की अनदेखी पर कार्रवाई करने के लिए कहा है. जिला प्रशासन पूरी तरीके से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रयासरत, जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है.

पॉजिटिव केस में बढ़ोतरी, स्विमिंग पूल पर लगा प्रतिबंध

गौतमबुद्ध नगर में बीते 4 दिनों से रोजाना 200 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिल रहे हैं. ऐसे में बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण को ध्यान में रखते हुए जनपद के सभी सुमित पूर्व जिला मैजिस्ट्रेट ने बंद कराने के निर्देश दिए हैं. गौतमबुद्ध नगर में बीते 24 घंटे में 219 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. ऐसे में जिले में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1272 पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें: 24 घण्टे में 13,500 कोरोना केस, केंद्र सरकार कैंसल करे CBSE बोर्ड परीक्षा: केजरीवाल


17 अप्रैल तक लागू नाइट कर्फ्यू

जिला प्रशासन की ओर से अपील की गई है कि हर एक व्यक्ति मास्क जरूर लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखें महामारी अधिनियम के अन्य प्रावधानों का भी पालन करें. उल्लंघन करने वालों पर जुर्माना लगाने की कार्यवाही की जा रही है. संक्रमण रोकने के लिए जिले में 8 अप्रैल से 17 अप्रैल तक रात्रि 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू भी लगाया गया है. रात्रि कर्फ्यू के दौरान अति आवश्यक वस्तु, डॉक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ को छूट दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details