दिल्ली

delhi

अयोध्या फैसला: योग गुरु बाबा रामदेव ने किया SC के फैसले का स्वागत

By

Published : Nov 9, 2019, 4:51 PM IST

बाबा रामदेव ने सभी धर्म के लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान और स्वागत करने की अपील की. वे एक निजी कार्यक्रम के लिए नोएडा पहुंचे थे.

बाबा रामदेव

नई दिल्ली/नोएडा:योग गुरु बाबा रामदेव नोएडा पहुंचे. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राम हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुस्लिमों के भी पूर्वज हैं. लोगों से उन्होंने शांति बनाए रखने की अपील की.

लोगों से सुप्रीम कोर्ट के फैसले का सम्मान करने की अपील

'कोई भी मजहबी मुद्दा शेष नहीं'

बाबा रामदेव ने कहा कि हम सभी इस ऐतिहासिक फैसले का स्वागत करते हैं. कोई भी मजहबी मुद्दा शेष नहीं है. साथ ही राजनेताओं, साधु-संतों और मीडिया की भी जिम्मेदारी है कि शांति का संदेश दें.

उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी प्रकार का कोई भ्रामक मैसेज या खबर न चलाएं. ना ही कोई सेलिब्रेशन करें, जिससे किसी की भावना आहत हो. उन्होंने कहा कि मजहबी तौर पर अब देश में कोई दंगा नहीं होगा.

योग गुरु बाबा रामदेव एक निजी कार्यक्रम में शिरकत करने नोएडा पहुंचे. मीडिया से मुखातिब होते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी धर्म के लोगों को सुप्रीम कोर्ट के आदेश का सम्मान और स्वागत करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details