नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा में भीम आर्मी संस्थापक चंद्रशेखर ने राजनीतिक पार्टी का ऐलान किया. पार्टी का नाम आजाद समाज पार्टी रखा गया है. कार्यक्रम के दौरान चंद्रशेखर को नई गठित पार्टी का सर्व सहमति से राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित किया गया है.
राजनीतिक पार्टी के ऐलान के बाद चंद्रशेखर ने ऐलान किया कि वो यूपी के साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव की सभी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और बेरोजगार युवाओं को मौका देंगे. बता दें पार्टी का राष्ट्रीय कार्यालय दिल्ली में होगा.
आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर ने बताया कि सरकार ने हालात पैदा किए इसलिए पार्टी का गठन किया गया है. आरक्षण, बेरोजगारी, शिक्षा, स्वास्थ्य, नागरिकता और अर्थव्यवस्था पर सभी जगह सरकार फेल है. मौजूदा सरकार तानाशाही एजेंडे को लोगों पर थोप रही है और अगर एजेंडे के खिलाफ कोई भी व्यक्ति जाता है तो उस पर जबरन कार्रवाई की जाती है. ऐसे में राजनीतिक दल बनाकर लड़ाई लड़ी जाएगी.
'मायावती के बयान पर पलटवार'
बसपा सुप्रीमो मायावती के बयान पर राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने पलटवार करते हुए कहा कि बाबा साहब के नाम पर बिल्कुल नहीं भड़कना है, क्योंकि उनकी विचारधारा समता, समानता और भाईचारा होना चाहिए और भीम राव अम्बेडकर के संविधान को लागू करना एजेंडा है.