दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: CAA के समर्थन में युवा क्रांति सेना ने निकाला जागरूकता अभियान - एनपी सिंह

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में नोएडा में युवा क्रांति सेना की ओर से जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. NWE के अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून सबके हित में है, यही बात हम सभी लोगों को बताने निकले हैं.

yuva kranti sena
युवा क्रांति सेना

By

Published : Jan 10, 2020, 1:04 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:सेक्टर 31 में युवा क्रांति सेना की ओर से नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में रैली निकाली गई. हाथों में तिरंगा लेकर सैकड़ों की संख्या में युवा सड़कों पर उतर आए और उन्होंने सीएए के समर्थन में जागरुकता अभियान चलाया.

युवा क्रांति सेना का जागरूकता अभियान


'लोगों को किया जा रहा जागरुक'
NEA अध्यक्ष विपिन मल्हन ने बताया कि युवा क्रांति सेना के बैनर तले हजारों युवाओं ने सीएए के समर्थन में रैली निकाली है. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून से किसी की नागरिकता नहीं जा रही है, ये समझाने के लिए हजारों की संख्या में युवा लोगों को जागरूक करने निकले हैं. हजारों की संख्या में मौजूद युवाओं ने संकल्प लिया है कि नोएडा में लोगों को जागरूक करेंगे.


'घर-घर जाकर करेंगे जागरुक'
DDRWA के चेयरमैन एनपी सिंह ने बताया कि सीएए के बारे में जो अफवाह फैलाई जा रही है उसे हम दूर करेंगे. युवा क्रांति सेना घर-घर जाकर लोगों को जागरुक करेगी. साथ ही लोगों से भ्रामक बातों से दूर रहने की अपील करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details