नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर के जेवर विधानसभा से आरएलडी-सपा गठबंधन के प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना ने सफाई दी है. अवतार सिंह भड़ाना का कहना है कि शुरुआती जांच में कोविड-19 महामारी के चलते मैंने आम जनता के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव न लड़ने का फैसला किया था, पर RT पीसीआर जांच में नेगेटिव आया हूं, इसलिए चुनाव लड़ूंगा. आम जनता के बीच बीजेपी को हराने के लिए डटकर काम करूंगा.
अवतार भड़ाना ने कहा कि जिस वक्त मेरी तबीयत गड़बड़ हुई थी, उस वक्त मैंने पूरी जानकारी हाईकमान को दे दी थी, पर अब फिट होने पर मैं पूरी मजबूती के साथ बीजेपी को हराने के लिए तैयार हूं. जेवर की जनता मेरे साथ है. मुझे भारी मतों से जीताएगी, ताकि बीजेपी को सबक सिखाया जा सके. मैंने बीजेपी में रहकर देखा कि वहां किसानों के साथ नाइंसाफी की जाती है और अब मैं किसानों और आम जनता की लड़ाई को पूरी मजबूती के साथ लड़ने का काम करूंगा.