दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ऑटो एक्सपो: चीन की कंपनी हाइमा की कार मार्केट में उतरने को तैयार - greater noida latest news

ग्रेटर नोएडा में ऑटो एक्सपो 2020 में चीन की ऑटो मोबाइल कंपनी हाइमा ने 8एस SUV को शोकेस किया. ऑटो एक्सपो 2020 में भाग लेने वाली ग्रेट वॉल मोटर्स के बाद चीन की दूसरी नई कंपनी है जो भारत में अपनी कार उतारने की योजना बना रही है.

auto expo 2020
ऑटो एक्सपो 2020

By

Published : Feb 6, 2020, 8:50 PM IST

नई दिल्ली/ग्रे. नोएडा:चीन की 5 बड़ी कंपनियों में शामिल हाइमा कंपनी अब मार्केट में उतरने को तैयार है. हाइमा कंपनी के स्पोक्सपर्सन अब्राहम ने बताया कि कंपनी इलेक्ट्रिक कारों को शोकेस कर रही है.

मार्केट में उतरने को तैयार चीन की हाइमा


'10 लाख से कम होगी कीमत'
उन्होंने बताया कि टाटा इनोवा, हुंडई की क्रेटा, MG हेक्टर, टाटा हैरियर सेगमेंट में उतारा गया है लेकिन इसकी कीमत 10 लाख से कम होगी. इसके अलावा कंपनी भारत में कम बज़ट की अफोर्डेबल ईवी हैचबैक बर्ड इलेक्ट्रिक ईवी1 को पेश किया गया है.

मोटर शो में हाइमा 8एस को रेड कलर में शोकेश किया गया, राइडिंग के लिए 18-इंच के ड्यूल टोन अलॉय व्हील लगाए गए हैं. कार के बोनट पर दोनों साइड LED हैडलैम्प्स दिए गए हैं. कार की छत पर रूफ रेल्स भी लगाए गए हैं.

हाइमा कंपनी की कार पैनोरोमिक सनरूफ और 360 डिग्री पार्किंग कैमरा फीचर से लैस है.ऑटो एक्सपो 2020 में कोरोना वायरस को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है. ऑटो एक्सपो की थीम "क्लीन और ग्रीन फ्यूल एनर्जी" रखी गई है. जिसकी वजह से सबसे अधिक जोर इलेक्ट्रिकल वाहनों पर दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details