दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडाः विभिन्न मांगों को लेकर ऑटो एसोसिएशन ने RTO कार्यालय का किया घेराव - नोएडा में ऑटो एसोसिएशन का धरना

नोएडा के सेक्टर 33 स्थित आरटीओ कार्यालय में आज सैंकड़ों ऑटोचालकों ने धरना दिया. उनकी कई मांगे थी जिसमें पूरे जिले में मीटर रेट की बढ़ोतरी, ऑटो स्टैंड होना, पूरे जिले की परमिट की मांग, पुरानी परमिट को खत्म करने आदि शामिल है. विभाग ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांग अवश्य सुनी जाएगी.

नोएडा में ऑटोचालकों का प्रदर्शन
नोएडा में ऑटोचालकों का प्रदर्शन

By

Published : Jun 24, 2022, 10:07 PM IST

नोएडा. सेक्टर 33 स्थित आरटीओ कार्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में ऑटो चालकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया. ऑटो चालक एसोसिएशन के बैनर तले इस प्रदर्शन में मांग की गई कि दिल्ली की तर्ज पर नोएडा में भी मीटर का रेट तय किया जाए. इसके साथ ही नोएडा में ऑटो स्टैंड बनाए जाएं ताकि निर्धारित स्थान से ऑटो चालक चलें और निर्धारित स्थान पर ही जाकर रुके. इसके साथ ही, अन्य समस्याओं को लेकर भी आरटीओ प्रशासन के समक्ष एसोसिएशन ने अपनी मांगें रखी.

ऑटो एसोसिएशन के इन मांगों पर आरटीओ प्रशासन ने निर्णय लेने का आश्वासन दिया है. इसके बाद सभी प्रदर्शनकारियों ने अपना प्रदर्शन वापस लिया. इससे पहले सुबह ही सैंकड़ों की संख्या में ऑटो चालक अपनी-अपनी ऑटो को आरटीओ कार्यालय के सामने खड़ी करने लगे. जिसमें उन्होंने कई मांगे रखी. इसमें पूरे जिले में मीटर रेट की बढ़ोतरी, ऑटो स्टैंड होना, पूरे जिले की परमिट दी जाए, पुरानी परमिट को खत्म किया जाए. उनका कहना था कि मीटर का रेट अभी भी वर्ष 2014 का है, जिसे बदलकर दिल्ली के रेट पर तय किया जाए.

नोएडा में ऑटोचालकों का प्रदर्शन

ये भी पढ़ेंः दिल्ली में सर्दियों में भारी वाहनों की एंट्री पर प्रतिबंध, ट्रांसपोर्टर नाराज


ऑटो चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष ओम प्रकाश गुर्जर ने कहा कि पूरे जनपद में सवारी उतारने और चढ़ाने का कोई लैंड मार्क नहीं है, जो निर्धारित कर दिया जाए. जहां ऑटो चालक आसानी से सवारी उतार और चढ़ाव सकें. इसके साथ ही जनपद में कहीं पर भी स्थाई ऑटो स्टैंड नहीं है, उनको बनवाया जाए. जब तक हमारी इन मांगों को पूरा नहीं किया जाएगा, तब तक हमारा विरोध समय-समय पर जारी रहेगा।

नोएडा में ऑटोचालकों का प्रदर्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details