नई दिल्ली/नोएडा:ग्रेटर नोएडा के धनौरी वेटलैंड का अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम और वन विभाग के मुख्य संरक्षक एन.के जानू ने निरीक्षण किया. इस दौरान वेटलैंड सोसायटी के निदेशक डॉ. रितेश और गौतमबुद्ध नगर डीएफओ पीके श्रीवास्तव भी मौजूद रहे.
धनौरी वेटलैंड का निरीक्षण अधिकारियों ने जमीन देखी और घंटों रुककर अहम जानकारियां जुटाई. जिसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी. इसके बाद धनौरी वेटलैंड को श्रीराम सारस सेंचुरी एंड वाल्मीकि रामसर वेटलैंड नाम देने की प्रक्रिया तेज होगी.
'अधिकारियों और ग्रामीणों ने किया संवाद'
अधिकारियों ने वेटलैंड का निरीक्षण किया गया और स्थानीय ग्रामीणों से बातचीत भी की. इस दौरान समृद्ध वेटलैंड के विकास और पक्षियों के संरक्षण पर जोर दिया है. धनौरी वेटलैंड के भूमि पर ग्राम समाज और स्थानीय ग्रामीणों का स्वामित्व है. डॉ. रितेश ने सुझाव दिया कि इसे रामसर साइट घोषित कराने के प्रयास किए जाए. जिससे स्थानीय लोगों के आजीविका और उनके अधिकारों पर कोई प्रतिकूल प्रभाव नहीं पड़ेगा.
नाम बदलने की कवायद तेज
डीएफओ प्रमोद कुमार श्रीवास्तव से मिली जानकारी के मुताबिक निरीक्षण के बाद मैप तैयार किया जाएगा. मैथ के अंतर्गत विकलांग का वास्तविक एरिया, जलीय पौधे और पक्षियों की संख्या और पानी की गुणवत्ता का डाटा एनालिसिस किया जाएगा. इसके बाद इसको रामसर साइट घोषित करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. कंजर्वेशन जोन बनाने के बाद किसको अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करने पर भी विचार होगा.