नई दिल्ली/नोएडा : नोएडा प्राधिकरण के फर्जी लेटर पैड का प्रयोग कर 47 लोगों से फर्जी आवंटन के नाम पर करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले प्राधिकरण के चौकीदार को बर्खास्त कर दिया गया है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी ऋतु महेश्वरी ने सोमवार को चौकीदार को बर्खास्त किया है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी के खिलाफ वर्ष 2015 में थाना सेक्टर-20 में मुकदमा दर्ज हुआ था. वह पिता उदयवीर सिंह राठी की मौत के बाद अनुकंपा पर चौकीदार के पद पर तैनात हुआ था.
आरोपी चौकीदार लोगों से पैसे लेकर फर्जी तरीके से अधिकारियों के हस्ताक्षर करके फर्जी दस्तावेज देते थे. आरोपी चौकीदार के संबंध में नोएडा के थाना सेक्टर-20 में मुकदमा भी दर्ज है. प्राधिकरण द्वारा जांच में सामने आया है कि आरोपी चौकीदार नितिन राठी द्वारा 47 मामलों में घोटाला किए गए थे, जिसमें 46 आवासीय भूखंड से संबंधित है. चौकीदार को 10 जनवरी 2015 को निलंबित कर दिया गया था. जांच चल रही थी जो अब उजागर हुआ कि आरोपी चौकीदार नितिन राठी द्वारा करोड़ों का घोटाला किया गया है. इसे देखते हुए नोएडा प्राधिकरण ने उसे बर्खास्त कर दिया है.