दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा अथॉरिटी और UPPCB का 'डबल एक्शन', ठोका 25 लाख का जुर्माना - उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड

नोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई ने कमर कस ली है. दोनों विभाग GRAP की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बीते तीन दिनों में 20 लाख 17 हजार और प्रदूषण नियंत्रण ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.

Authority and UPPCB's  double action in noida
नोएडा में प्रदूषण

By

Published : Oct 20, 2020, 12:03 PM IST

नई दिल्ली/नोए़डा:राजधानी से सटेनोएडा में प्रदूषण की रोकथाम के लिए प्राधिकरण और UPPCB की नोएडा इकाई ने कमर कस ली है. दोनों विभाग GRAP (ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान) की अनदेखी और प्रदूषण फैलाने वाली संस्थाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही हैं. नोएडा प्राधिकरण ने बीते तीन दिनों में 20 लाख 17 हजार और प्रदूषण नियंत्रण ने 5 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. इसके अलावा मैकेनिकल स्वीपिंग और मुख्य मार्गों पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है.

अथॉरिटी और UPPCB का 'डबल एक्शन'



प्राधिकरण ने 20 लाख से ज्यादा का ठोका जुर्माना

प्राधिकारण ने बीते तीन दिनों में 11 लाख 15 हजार, 3 लाख 37 हजार और 5 लाख 65 हजार रुपये की कार्रवाई की गई है. कुल 20 लाख 17 हजार रुपये की कार्रवाई की जा चुकी है. इनमें नोएडा अथॉरिटी के ठेकेदार भी शामिल हैं. नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी अवनीश त्रिपाठी लगातार खुले में निर्माण सामग्रियों नियमों का उल्लंघन करने वाली संस्थाओं पर कार्रवाई कर रहे हैं.



UPPCB ने की कार्रवाई

वहीं ग्रेप के नियमों का पालन करने के लिए विभाग की टीम ने कई निर्माण स्थलों का निरीक्षण किया है. इसी कड़ी में सेक्टर 129 में बने नार्दन बिल्डर पर प्रदूषण फैलाने के आरोप में 5 लाख का जुर्माना लगाया गया, साथ ही चेतावनी भी दी गई है की तब-तक कोई कार्य न करें जब तक एंटी स्मॉग गन न लगा लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details