नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:ग्रेटर प्राधिकार द्वारा निराश्रित एवं असहाय लोगों के रात में रुकने की परेशानी को लेकर रैन बसेरे बनाए गए हैं. ग्रेटर प्राधिकरण द्वारा डेल्टा टू में स्थित सामुदायिक केंद्र में रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है. इस रैन बसेरे में 12 बिस्तर लगाए गए हैं.
रैन बसेरे में कोविड-19का नियमों का हो रहा पालन
गंगा प्राधिकरण द्वारा सामुदायिक केंद्र में बनाए गए रैन बसेरे में कोविड-19 के नियमों का पालन किया गया है. पूरे हॉल में 12 बिस्तर लगाए गए हैं जिनका फासला एक दूसरे से 2 से 3 फीट का रखा गया है. साथ ही रैन बसेरे में आने वाले लोगों का तापमान जांच करने के बाद और उनका आधार कार्ड नंबर नोट करने के बाद ही उनको रैन बसेरे में रुकने की इजाजत दी जाएगी.