नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: रिश्ते और मानवता कब शर्मसार हो जाएं कहा नहीं जा सकता. कुछ ऐसा ही मामला खेड़ी भनौता गांव का है. जहां 2 महिलाओं ने अपनी सगी ननंद के मासूम बच्चे की तकिया से गला घोट कर हत्या कर दी. मामला ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना क्षेत्र में आता है. जानकारी के मुताबिक जब बच्चा गायब हुआ तो घरवालों ने उसकी तलाश शुरू की. इसके बाद वह नहीं मिला तो पुलिस को सूचना दी गई. इस मामले में पुलिस ने काफी तलाश के बाद बच्चे को घर के अंदर एक संदूक में कंबल में लपेटा हुआ बरामद किया. इस मामले की जांच करते हुए पुलिस ने आज हत्या में शामिल दो सगी बहनों को गिरफ्तार कर लिया है जो मृतक की सगी मामी हैं. हत्या के पीछे की बजह बच्चे की मां से आए दिन होने वाली नोकझोंक बताई जा रही है.
ग्रेटर नोएडा: सगी मामियां निकली मासूम की कातिल, ननद से नोकझोंक बनी वजह - महिलाओं से पूछताछ
2 महिलाओं ने अपनी सगी ननंद के मासूम बच्चे की तकिया से गला घोट कर हत्या कर दी. थाना सूरजपुर पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया है.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला है कि बच्चे भव्यांश की दम घुटने से मौत हुई थी. थाना सूरजपुर पुलिस ने साक्ष्य के आधार पर संदिग्ध महिलाओं से पूछताछ की. पूछताछ में दोनों ने हत्या करना स्वीकार किया है.
इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरिश्चंद्र ने बताया कि बच्चे की हत्या उसकी सगी दो मामियों ने की है. उनके द्वारा यह स्वीकार किया गया है कि वह अपनी ननद को सबक सिखाना चाहती थी और आए दिन होने वाली नोकझोंक के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है. वहीं जांच में सामने आया था कि बच्चे की हत्या दम घुटने से हुई है.