दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

आशा महिलाएं दूध व्यवसाय से जुड़कर बन रही आत्मनिर्भर, 11 महिलाओं के समूह ने की थी शरुआत - आशा महिलाएं दूध व्यवसाय

ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट (Greater Noida's India Expo Mart) में आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन किया गया है. यह आयोजन 12 सितंबर से 15 सितंबर तक चलेगा. वर्ल्ड डेयरी समिट (World Dairy Summit 2022) में आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी ने अपना स्टॉल लगाया है. राजस्थान के पाली जिले के बाली गांव में 2016 में 11 महिलाओं के समूह के साथ इसकी शुरुआत की गई थी. asha women are becoming self sufficient

noida news in hindi
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट

By

Published : Sep 14, 2022, 4:05 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा : इंडिया एक्सपो मार्ट में आईडीएफ वर्ल्ड डेयरी समिट(IDF World Dairy Summit 2022) का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था. वर्ल्ड डेयरी समिट का आयोजन 12 सितंबर से 15 सितंबर तक किया जा रहा है. जिसमें आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी (Asha Mahila Milk Producer Company) का स्टाल लगा है, जो महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं. गांव में गाय भैंस कि दूध का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को एकत्रित करके एक समूह बनाया गया, जो आज राजस्थान के कई जिलों में कार्य कर रहा है. जिसका सालाना टर्नओवर 160 करोड़ रुपए का है. यह समूह महिला सशक्तीकरण व महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में कार्य कर रहा है.

वर्ल्ड डेयरी समिट में आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी (Asha Mahila Milk Producer Company) का स्ट्रॉल लगा है. कंपनी सचिव लोकेश शर्मा ने बताया कि राजस्थान के पाली जिले के बाली गांव में 2016 में 11 महिलाओं के समूह के साथ इसकी शुरुआत की गई थी. उसके बाद कई गांव की महिलाएं इस समूह के साथ जुड़ी और इसका शेयर होल्डर बनी. यह समूह राजस्थान के पांच जिलों में चल रहा है और लगभग 565 गांव में महिलाएं इस समूह के साथ जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही हैं.

आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी

राजस्थान के पाली जिले में 2016 में टाटा ट्रस्ट का धानी फाउंडेशन ने राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) द्वारा महिलाओं का एक समूह बनाया गया, जिसके द्वारा संचालित कंपनी आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी है. इस कंपनी ने गांव में गाय-भैंस का दूध का व्यवसाय करने वाली महिलाओं को जोड़कर समूह बनाया. जिसमें महिला के नाम पर बैंक में खाता खुलवाता है और दूध का पैसा महीने में तीन बार महिला के खाते में आता है. जिससे यह समूह महिला सशक्तीकरण की दिशा में कार्य कर रहा है. इस समूह के सीईओ धर्मेंद्र मलिक है.

गांव में कार्य करता है समूह

यह समूह गांव में जाकर मीटिंग करता है. उसके बाद गांव की महिलाओं को समूह का सदस्य बनाता है, जिसके बाद गांव में एम पी पी मिल्क पुलिंग पॉइंट गांव में लगाता है. जिससे गांव की महिलाओं का दूध उस पॉइंट पर इकट्ठा किया जाता है. उसके बाद सारे दूध को मिल्क चिलिंग सेंटर भेज दिया जाता है. गांव के पुलिंग पॉइंट से मिल्क चिलिंग सेंटर जाने के लिए गाड़ियां होती हैं, जो दूध को गांव से लेकर जाती हैं. राजस्थान के कई जिलों में समूह ने मिल्क चिलिंग सेंटर बनाए हुए हैं. इस समूह के द्वारा दूध गांव से कंपनी तक आसानी से पहुंच जाता है. साथ ही महिलाओं को उसका उचित मूल्य समय से मिल जाता है.

महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर

समूह की चेयरमेन कन्या देवी ने बताया कि आशा महिला मिल्क प्रोड्यूसर कंपनी से जोड़कर उनके जीवन में काफी बदलाव हुए हैं. महिलाएं आत्मनिर्भर बन रही हैं. क्योंकि इस समूह में महिला के नाम से खाता खोला जाता है, जिसमें दूध का सारा पैसा उनके सीधे खाते में भेजा जाता है. महिलाएं घर को चलाने में सक्षम होती हैं. इसीलिए वह अपने खर्चे के हिसाब से पैसे खर्च करती हैं और बचत करके अपने जीवन में बदलाव कर रही हैं. वह खुद आत्मनिर्भर बन रही है.

समूह से जुड़कर महिलाओं ने शिक्षा की प्राप्त


समूह से जुड़ी रेखा माली ने बताया कि दूध का काम वह पहले भी करती थी. लेकिन इतनी लगन से नहीं करती थी. जब से वह समूह से जुड़ी है उसके बाद सीधा पैसा उनके पास आने लगा है. इसीलिए वह अब महिलाएं पूरी लगन और मेहनत से दूध के काम में जुट गई है. कई महिलाएं ऐसी है जो समूह से जुड़ने से पहले पांचवी तक ही पढ़ी लिखी थी. लेकिन समूह में जुड़ कर पैसा जब उनके पास आने लगा तो उन्होंने व्यवसाय के साथ-साथ पढ़ाई की दिशा में भी आगे बढ़ने लगी. उसके बाद हाईस्कूल व इंटर तक की पढ़ाई की.

ये भी पढ़ें :इंडिया एक्सपो मार्ट में LED एक्सपो का आयोजन, जानें क्या है खासियत

महिलाओं को मिल रहा है आत्मसम्मान

समूह से जुड़ी महिला सागर कवर ने बताया कि शुरुआत के समय में 11 महिलाओं को इकट्ठा करना एक बड़ी चुनौती थी. गांव के कुछ लोग महिलाओं के द्वारा कार्य करने का विरोध करते थे, वह उपहास उड़ाते थे. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद एक समूह तैयार किया गया. महिलाओं का और वह समूह आज जब विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है तो उस समय महिलाओं का उपहास उड़ाने वाले आज उनका सम्मान कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :ग्रेटर नोएडा में वर्ल्ड डेरी समिट का होगा आयोजन, पीएम मोदी सहित अन्य देशों के डेलीगेट होंगे शामिल

समूह से जुड़ी महिला पुष्पा कवर ने बताया कि महीने में 3 बार दूध के पैसे बैंक खाते में आसानी से आ जाते हैं. 1 से 10 तारीख तक की रकम 13 तारीख को बैंक खातों में आती है. 11 से 20 तक की रकम 23 तारीख को और 21 से 30 तक की रकम अगले महीने की 3 तारीख को बैंक के खाते में पहुंच जाती है, जिससे परिवार का पालन पोषण आसानी से होता है व बचत भी हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details