दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: ARTO प्रशासन ने जारी की किताब, ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरुकता है लक्ष्य - Road Safety Week

गौतम बुद्ध नगर एआरटीओ प्रशासन की तरफ से सड़क सुरक्षा सप्ताह के मौके पर ट्रैफिक नियमों को लेकर एक किताब जारी की गई है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

By

Published : Oct 20, 2019, 11:33 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:दिल्ली से सटे नोएडा के सेक्टर-62 इंडस वैली स्कूल में सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ किया गया. सड़क सुरक्षा सप्ताह के शुभारंभ के बाद परिवहन विभाग ने एक पुस्तक जारी की. पुस्तक में यातायात नियमों के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई है. गौतमबुद्ध नगर एआरटीओ प्रशासन की तरफ से एके पांडे ने बताया कि नियमों के साथ-साथ दंड राशि के बारे में भी किताब में जानकारी दी गई है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ

नियमों को लेकर जारी की गई किताब
साथ ही एके पांडे ने बताया कि दूसरा सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान स्कूल वाहनों से संबंधित नियमों को लेकर एक पुस्तक भी जारी की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और स्कूल मैनेजमेंट को नियमों के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने बताया कि पुस्तक की हार्ड और सॉफ्ट कॉपी गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों को भेजी जाएगी ताकि स्कूल यातायात नियमों का पालन करें. पुस्तक जारी करने का मुख्य उद्देश्य स्कूलों को नियमों के प्रति जागरूक करना है.

सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिला अधिकारी बृजेश नारायण सिंह, एसपी ट्रैफिक अनिल कुमार झा, एआरटीओ प्रशासन एके पांडे, एआरटीओ हिमेश तिवारी, चीफ फायर ऑफिसर एके सिंह सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details