दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

पॉल्यूशन जांच केंद्र की ARTO ने की 'जांच', 3 को नोटिस - investigation

एआरटीओ विभाग की टीम ने नोएडा के अलग-अलग पेट्रोल पंप के पॉल्यूशन जांच केंद्र पर जाकर औचक निरीक्षण किया. खामियां मिलने पर प्रदूषण जांच केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

ATRO etv bharat

By

Published : Sep 12, 2019, 8:38 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: एआरटीओ विभाग ने लगातार प्रदूषण जांच केंद्रों से मिल रही शिकायतों पर 6 प्रदूषण जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण किया. साथ ही रेट लिस्ट, मशीन और कंप्यूटर सिस्टम की पड़ताल की गई.

ARTO ने जारी किया नोटिय

इस दौरान रेट लिस्ट मशीन की जांच में खामियां मिली और तीन प्रदूषण जांच केंद्र से स्पष्टीकरण मांगा गया है.

खराब मशीन मिलने पर कारण बताओ नोटिस
ARTO विभाग की टीम ने सेक्टर 52, 71, 54, 21, 12/22 पेट्रोल पंप, डॉली पेट्रोल पंप और सेक्टर 32 पेट्रोल पंप में लगे प्रदूषण जांच केंद्रों का निरीक्षण किया. वाशी सेक्टर 52 में टायर एकली से अधिक लेने व डीजल वाहन की जांच के लिए रखी मशीन खराब पाई गई जिस पर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया.

एआरटीओ प्रवर्तन प्रशांत तिवारी ने बताया कि नोएडा शहर से लगातार शिकायत मिल रही थी. जिसके बाद औचक निरीक्षण किया गया है. ऐसे में प्रदूषण जांच केंद्रों को रेट लिस्ट लगाने की सख्त हिदायत दी गई है. उन्होंने जनता से अपील भी कि, अगर कोई प्रदूषण जांच केंद्र तय राशि से ज्यादा की डिमांड करता है तो तत्काल रुप से आरटीओ विभाग में शिकायत करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details