दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

दुजाना गांव में मारपीट के दौरान तमंचा लहराने वाला गिरफ्तार - noida crime update

नोएडा पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दुजाना गांव में तमंचा लहराने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Mar 29, 2022, 10:57 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना में स्थित दुजाना गांव में जमीनी विवाद को लेकर परिवार के लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई थी. मारपीट में महिलाएं घायल हुई थीं. मारपीट का वीडियो मौके पर मौजूद लोगों ने बनाया था.

वीडियो जैसे ही वायरल हुआ वैसे ही पुलिस हरकत में आई. मारपीट के दौरान तमंचे से लोगों को डराने धमकाने वाले युवक को पुलिस ने खोजना शुरू कर दिया. उसी युवक पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही पुलिस ने उसके पास से असलहा भी बरामद कर लिया है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी


बादलपुर पुलिस स्टेशन में मारपीट के मुकदमे में वांछित चल रहे अभियुक्त अंकित नागर उम्र करीब 23 वर्ष को दुजाना पुलिया के पास से गिरफ्तार किया गया है. डीसीपी हरीश चन्दर ने बताया कि अभियुक्त अंकित नागर ने पीड़ित और उसकी पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट की. विडियो फुटेज में घटना के दौरान अभियुक्त अंकित नागर हवा में तमंचा लहरा रहा था. आगे की जांच की जा रही है.

इसे भी पढ़ें:नोएडा पुलिस ने दो अंतरराज्यीय वाहन चोरों को किया गिरफ्तार

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details