नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो करीब आठ महीने पहले एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. आरोप है कि इसने नाबालिग को गुजरात ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.
आरोपी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के हबीबपुर के पास से गिरफ्तार किया है. लड़की भी सकुशल बरामद हो गई है. अभियुक्त का नाम वाहिद सैफी है. वाहिद मूलरूप से बुलन्दशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने वाहिद के खिलाफ पोक्सो एक्ट साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.
'30 जुलाई 2021 को पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले अभियुक्त ने पीड़ित की पुत्री उम्र 17 वर्ष को बहला फुसलाकर गुजरात ले गया था. पीड़ित की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी.'