दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नाबालिग लड़की को गुजरात भगा कर ले जाने वाला गिरफ्तार, दुष्कर्म का आरोप - DCP Central Zone Harish Chander

नोएड पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने नाबालिग लड़की को गुजरात भगा कर ले जाने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है. उस पर दुष्कर्म का भी आरोप है.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 6, 2022, 10:49 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक थर्ड थाना पुलिस ने एक ऐसे युवक को गिरफ्तार किया है, जो करीब आठ महीने पहले एक नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था. आरोप है कि इसने नाबालिग को गुजरात ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. पीड़ित परिवार ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है.

आरोपी को पुलिस ने थाना क्षेत्र के हबीबपुर के पास से गिरफ्तार किया है. लड़की भी सकुशल बरामद हो गई है. अभियुक्त का नाम वाहिद सैफी है. वाहिद मूलरूप से बुलन्दशहर का रहने वाला बताया जा रहा है. पुलिस ने वाहिद के खिलाफ पोक्सो एक्ट साथ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है. आगे की कार्रवाई में पुलिस जुटी हुई है.

आगे की कार्रवाई में जुटी पुलिस

'30 जुलाई 2021 को पीड़ित के पड़ोस में रहने वाले अभियुक्त ने पीड़ित की पुत्री उम्र 17 वर्ष को बहला फुसलाकर गुजरात ले गया था. पीड़ित की नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म की घटना कारित की गयी.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details