नई दिल्ली/नोएडा: दिल्ली-NCR में अक्सर आप देखते होंगे कि घरेलू सामान की चोरियां हो जाती हैं. ऐसा ही गैंग राष्ट्रीय राजधानी से सटे नोएडा में भी काफी सक्रिय चल रहा है. इस गैंग का खुलासा नोएडा के थाना सेक्टर 20 पुलिस ने थाना क्षेत्र के निठारी के पास से गिरफ्तार कर गैंग का भंडाफोड़ किया है.
पकड़े गए गैंग ने पूछताछ में बताया कि वे स्कूटी पर सवार होकर घूमते थे फिर जहां घर खुला हुआ दिखता था और किसी प्रकार की आहट न मिलने पर वे उस दिशा में घर में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. इनका पहला निशाना घर में रखे गए गैस सिलेंडर होते थे. वहीं चोरी के दौरान अन्य कई महत्वपूर्ण समान हाथ लगता था तो वो उसे भी चोरी करके फरार हो जाते हैं.
पुलिस ने इनके पास से भारी मात्रा में मोबाइल ,घरेलू गैस सिलेंडर, स्कूटी सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़े गए दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करके न्यायालय भेज दिया था.
ये भी पढे़ं : देश में 45 पहुंची ओमीक्रोन के संक्रमितों की तादाद, जानिये किस राज्य में कितने केस
नोएडा के थाना सेक्टर 20 नोएडा पुलिस द्वारा चोरी करने वाले दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जिनके कब्जे से भिन्न-भिन्न कम्पनियो के मोबाइल फोन, अवैध तमंचे, जिन्दा कारतूस, खाली गैस सिलेण्डर, स्कूटी बरामद हुई है.
थाना सेक्टर 20 पुलिस ने चोरी करने वाले दो अभियुक्तों दीपक पुत्र गजेन्द्र निवासी अगाहपुर थाना सेक्टर 49 नोएडा और संजय गुप्ता पुत्र सिया सरन गुप्ता निवासी हिण्डन बिहार सेक्टर 49 नोएडा को भगत सिंह पार्क के पास निठारी से गिरफ्तार किया है. अभियुक्त के कब्जे से भिन्न- भिन्न स्थानों से चोरी किए हुये 11 मोबाइल फोन, एक तमंचा 315 बोर, एक जिन्दा कारतूस, 21 खाली गैस सिलेण्डर और एक स्कूटी बरामद की है. पूछताछ में संजय नाम के आरोपी ने बताया कि वो पहले गैस एजेंसी में काम करता था.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप