नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे से अरुणाचल प्रदेश मार्का अवैध शराब बरामद हुई है. थाना सूरजपुर पुलिस द्वारा एक शराब तस्कर अभियुक्त ओसामा निवासी भोजपुर गाजियाबाद को गौतमबुद्ध नगर के मलकपुर गोल चक्कर से गिरफ्तार किया गया. अभियुक्त के कब्जे से 96 अद्दे अरुणाचल प्रदेश मार्का अंग्रेजी केप्टन ब्लू रिजर्व विस्की बरामद हुई है.
अभियुक्त शातिर किस्म का शराब तस्कर बताया जा रहा है. एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी गैर प्रांत से शराब लाकर कंस्ट्रक्शन और झुग्गी झोपड़ी एरिया में बेचने का काम कर रहा था.