दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

महिलाओं के कपड़े पहनकर नशीला पदार्थ बेचने वाले गिरफ्तार - एनडीपीएस एक्ट

ग्रेटर नोएडा के थाना बीटा-2 पुलिस ने महिलाओं के कपडे़ पहनकर डोडा बेचने वाले दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से ढाई किलो डोडा बरामद हुआ है.

े्
े्

By

Published : Dec 10, 2021, 10:34 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नशीले पदार्थों की तस्करी और सप्लाई करने वाले गैंग के सदस्यों को तमाम तरह से बेचने और तस्करी करते हुए आपने सुना और देखा होगा और पकड़े भी गए होंगे.
ऐसा ही एक मामला ग्रेटर नोएडा के बीटा 2 थाना क्षेत्र के स्वर्ण नगरी के पास से पुलिस ने दो ऐसे नशीले पदार्थों की सप्लाई करने वालों को गिरफ्तार किया है. जो महिलाओं के कपड़े पहनकर और महिलाओं के साज सिंगार कर के नशीले पदार्थों को बेचने का कारोबार करने का काम कर रहे थे.

मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने मौके पर छापा मारकर दोनों सप्लायरों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से पुलिस ने ढाई किलो डोडा बरामद किया है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेज दिया है.


थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो डोडा तस्कर अभियुक्तों सैन्टू और राहुल जिन्हें पुलिस ने दादरी गौतमबुद्धनगर पी-3 गोल चक्कर के स्वर्ण नगरी जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों के कब्जे से दो किलो 500 ग्राम अवैध डोडा बरामद हुआ है.

थाना बीटा-2 पुलिस द्वारा दो डोडा तस्कर गिरफ्तार

ये भी पढे़ं :नाेएडा में बाइक बदल-बदल कर स्नैचिंग करने वाले चार शातिर गिरफ्तार

महिलाओं के कपड़े पहनकर नशीले पदार्थों को बेचने का कारोबार करने वाले दो आरोपियों की गिरफ्तारी और बारामदगी के संबंध में ज्यादा जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा विशाल पांडेय ने बताया कि अभियुक्तों द्वारा महिलाओं के कपडे पहनकर पी-3 गोल चक्कर पर आने जाने वाले व्यक्तियों को डोडा बेचकर अवैध धन अर्जित करने का कार्य किया जाता था. धारा 8/18 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा थाना बीटा-2 में दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details