दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरफ्तार - गौतमबुद्धनगर की क्राईम ब्रांच पुलिस

गौतमबुद्धनगर की क्राईम ब्रांच पुलिस ने ठगी करने वाले 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. ये सभी फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन अपने बैंक खाते में पैसा डलवाने का काम करते थे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Aug 15, 2021, 3:44 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 और क्राइम ब्रांच पुलिस ने कार्रवाई के तहत गलगोटिया यूनिवर्सिटी में दाखिला दिलाने के नाम फ्रॉड करने वालों को गिरफ्तार किया है. ये फर्जी वेबसाइट बनाकर लोगों से ऑनलाइन अपने बैंक खाते में पैसा डलवाने का काम करते थे. पुलिस ने इनको थाना क्षेत्र के एनएसईजेड के पास से दबोचा है वहीं, घटना में प्रयोग किए जाने वाले मोबाइल फोन को भी बरामद किया गया है.

गौतमबुद्धनगर की क्राईम ब्रांच पुलिस ने ठगी करने वाले 3 अभियुक्त कुमार गौरव किशोर, कुमार कौशल किशोर पुत्रगण विनोद कुमार निवासी AVJ होम्स Beta-2 थाना Beta-2 ग्रेटर नोएडा और कुशल श्रीवास्तव पुत्र अन्जय कुमार सहाय निवासी बाबू टोला थाना बांका जिला बांका बिहार को एनएसईजेड गेट के पास से गिरफ्तार किया गया. इनके कब्जे से अपराध में प्रयुक्त 10 मोबाइल फोन, 4 डेबिट कार्ड बरामद हुए हैं.

एडिशनल डीसीपी सेंट्रल जोन अंकुर अग्रवाल ने बताया कि अभियुक्त द्वारा GALGOTIAS UNIVERSITY में एडमिशन के नाम पर WWW.GALGOTIASUNIVERSTY.IN के नाम से फर्जी वेबसाइट बनाकर छात्रों से अपने बैंक खातों में पैसे डलवा कर ठगी किया करते थे. अभियुक्त के विरुद्ध थाना फेस-2 नोएडा पर धारा 420,406 आईपीसी एवं 66 सी सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत हुआ है. तीनों ही आरोपियों के अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है.

इसे भी पढे़ं:पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान थाने में हाई वोल्टेज ड्रामा, जानिए पूरा मामला

इसे भी पढ़ें:शराब तस्करों के साथ पुलिस की मुठभेड़, 50 पेटी शराब बरामद

ABOUT THE AUTHOR

...view details