दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा में नशीला पदार्थ सुंघाकर लोगों से ठगी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार - crime in Noida

नोएडा पुलिस ने थाना फेस-टू से नशा सुंघाकर ठगी करने वाले दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके कब्जे से एक चोरी की बाइक, सोने के आभूषण, करीब एक किलो मुद्रासन मिट्टी का चूरा और एक कुठाली बरामद हुई है.

Noida crime news
नोएडा में दो बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Dec 15, 2021, 2:31 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:राह चलते लोगों को नशीला पदार्थ सुंघाकर उनके साथ ठगी और चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो शातिर बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं. नोएडा के थाना फेज-टू पुलिस ने थाना क्षेत्र के सेक्टर-110 के पास से बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने वह सामान भी बरामद किया है, जिससे यह लोगों को सुंघाने का काम करते थे.

यह गैंग ज्यादातर महिलाओं को अपना निशाना बनाते थे. यह बदमाश महिलाओं को नशीला पदार्थ सुंघाकर महिलाओं के आभूषण उतार लेते थे. इनके खिलाफ नोएडा के थाना फेस-थ्री में भी मुकदमा दर्ज था. इनके पास से पुलिस ने चोरी का माल जब्त कर लिया है. दोनों बदमाशों की पहचान युसूफ मलिक और मुस्तकीम के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें: खुलेआम यातायात नियमों की उड़ाई जा रही धज्जियां, कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा

वहीं इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए डीसीपी सेंट्रल जोन हरीश चंद्र ने बताया कि पकड़े गए आरोपी शातिर किस्म के अपराधी हैं और अब तक दर्दनों वारदात को अंजाम दे चुके हैं. एनसीआर के अन्य थानों से भी इनके अपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है. अभियुक्तों के कब्जे से एक चोरी की बाइक, 8.60 ग्राम स्वर्ण भस्म, एक किलो 200 ग्राम मुद्रासन मिट्टटी का चूरा, एक कुठाली बरामद हुए हैं. इनके खिलाफ धारा 419, 420, 411 आईपीसी थाना फेस-टू और धारा 328, 379 के तहत थाना थाना फेस-थ्री पर मुकदमा दर्ज है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details