नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा के थाना फेस 2 पुलिस द्वारा चोरी के एक आरोपी को पकड़ा गया है, जिसके कब्जे से चोरी किया हुआ सामान व 315 बोर का एक तमंचा, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. आरोपी शकील के पास से एक तमंचा 315 बोर और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
नोएडा: घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला गिरफ्तार - नोएडा चोर गिरफ्तार
चोरी के एक आरोपी को नोएडा के थाना फेज टू पुलिस ने चेकिंग के दौरान थाना क्षेत्र के सेक्टर 92 स्थित रेड लाइट के पास से पकड़ा है. जिसके पास से तमंचा और कारतूस भी बरामद हुआ है.
चोरी का आरोपी गिरफ्तार
साथ ही भारी मात्रा में चोरी के लोहे की राड, एल्यूमीनियम प्लेट, लोहे की 15 वजन तोलने वाले वाट, छोटी बड़ी चाबियां, पेचकश, लोहा छैनी, हथौड़ी, नटबोल्ट, चोरी की हुई हाथ की तीन घड़ी, एक कैमरा फ्लैश आदि बरामद हुआ है.
तमंचा कारतूस के साथ ही चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार युवक के संबंध में थाना फेस-2 की प्रभारी निरीक्षक अनीता चौहान ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी शातिर किस्म का है. इसके द्वारा घरों और दुकानों में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है.