नई दिल्ली:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हरिद्वार से जल लेने वाले कांवड़ियों की भीड़ नोएडा में देखी जा रही है. लंगरों में श्रद्धालुओं की भीड़ देखी जा रही है. नोएडा के डीएनडी के पास एक संस्था द्वारा लंगर लगाया गया है. यहां सैकड़ों की संख्या में कावड़िए रुक कर विश्राम कर रहे हैं.
एनसीआर से ज्यादातर लोग नोएडा से होकर गुजर रहे हैं. हरिद्वार से जल लेकर चलने वाले कावड़िए अब धीरे-धीरे वापस होना शुरू हो गए हैं. जल लेकर चलने वाले कांवड़िए बीच-बीच में पड़ने वाले लंगरों पर रुक कर विश्राम और भोजन कर रहे हैं.
कांवड़ियों ने बताया कि हरियाणा, राजस्थान, मथुरा, दिल्ली, गुरुग्राम सहित तमाम जगहों के कांवड़िए हरिद्वार से जल लेकर वापस होना शुरू हो गए हैं. लंगर के आसपास यह भी देखा गया कि कांवड़िए अपने कांवड़ को दुल्हन की तरह सजा रखे हैं, जिस पर दोनों तरफ जल तमाम पात्रों में बाध कर टांगे हुए हैं.