नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस की ओर से जिले के 200 चेकिंग प्वॉइंट पर 24 घंटे बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही है. जिसमें पुलिस ने करीब पौने दो लाख शमन शुल्क वसूले हैं. वहीं 24 घंटे के अंदर 7700 से ज्यादा वाहनों के चालान भी काटे गए हैं. इसके साथ ही 4800 से अधिक वाहनों की चेकिंग भी की गई है.
पौने दो लाख से अधिक शमन शुल्क वसूला गया गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराने में लगी हुई है. इस लॉकडाउन के दौरान धारा-144 लगाई गई है. साथ ही लोगों के नियम का उल्लंघन किए जाने पर उनके खिलाफ धारा-188 के तहत कार्रवाई भी की जा रही है. ये पूरी प्रक्रिया प्रशासन की ओर से कोविड-19 महामारी के बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए की जा रही है.
24 घंटे में 4894 वाहनों की चेकिंग
गौतम बुद्ध नगर जिले में 24 घंटे में 200 चेकिंग प्वाइंटों पर पुलिस ने 4894 वाहनों को चेक किया है. वहीं जिनकी ओर से लॉकडाउन और धारा-144 का उल्लंघन करने वालों पर धारा-188 के तहत जिले में 2 मुकदमे दर्ज हुए, 2 लोगों की गिरफ्तारियां भी की गई है.
इसके साथ ही 1777 वाहनों के चालान काटे गए हैं और 14 वाहनों को सीज भी किया गया है. इस दौरान जिन लोगों की ओर से लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया है. पुलिस ने उनसे शमन शुल्क भी वसूला है. जिसमें 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 1 लाख 76 हजार 8 सौ रुपये शमन शुल्क वसूला है.
प्रशासन की ओर से सहयोग की अपील
लॉकडाउन और धारा-144 के संबंध में अधिकारियों का कहना है कि जिनके भी इसका उल्लंघन किया जाएगा और कोविड-19 महामारी को रोकने में सहयोग प्रदान नहीं किया जाएगा. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और इसी के तहत लगातार प्रशासन समय-समय पर कार्रवाई कर रहा है. साथ ही लोगों से आह्वान भी कर रहा है कि लोग कोरोनावायरस को दूर भगाने में शासन और प्रशासन का सहयोग करें.