नई दिल्ली/नोएडा: एक आर्मी ऑफिसर कभी छुट्टी पर नहीं रहता है, चाहे वो बॉर्डर पर हो या फिर अपने शहर में रह रहा हो. ऐसा ही आर्मी के एक जवान ने उस वक्त अपनी ड्यूटी निभाई.
जब एक मंदबुद्धि महिला ग्रेटर नोएडा, यमुना एक्सप्रेस-वे पर ही बीच सड़क पर बैठी हुई मिली. उस वृद्ध महिला को देखते हुए तो गाड़ियां गुजर रही थी. लेकिन जवान ने अपनी गाड़ी रोक कर मंदबुद्धि महिला को सड़क से हटाकर एक तरफ बैठाया और पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस वहां से महिला को ले गई.