नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में बदमाशों के हौसले किस कदर बुलंद है, इसका जीता-जागता उदाहरण नोएडा में देखने को मिला. यहां चाकू की नोक पर बाइक सवार तीन बदमाशों ने कैश कलेक्शन एजेंट से करीब दो लाख रुपये लूट (robbery from collection agent in noida) लिए. पीड़ित ने मामले की शिकायत सेक्टर-113 कोतवाली पुलिस से की है. पुलिस टीम बना कर मामले की जांच में जुटी हुई है.
लूट का शिकार हुए पीड़ित राजेश कुमार सिंह दिल्ली में कैश कलेक्शन का करने वाली एक कंपनी के लिए काम करते हैं. राजेश ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह शनिवार रात 8:50 बजे जब वह बाइक से दिल्ली लौट रहे थे. सर्फाबाद के पास एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और उसके बाइक की चाबी निकाल ली. बदमाशों ने चाकू दिखाकर डिग्गी में रखी नकदी लूट ली और मौके से फरार हो गए. चूंकि तीनों ने हेलमेट पहन रखा था ऐसे में पीड़ित बदमाशों का चेहरा नहीं देख सका. पीड़ित ने आठ अक्टूबर को सोरखा, पर्थला और सलारपुर से कैश इकट्ठा किया था.