दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: हफ्ते में दो दिन नहीं चलेगी एक्वा लाइन मेट्रो, ये है वजह - कोरोना वायरस का संक्रमण

कोरोना महामारी का कहर लगातार जारी है. हर दिन रिकार्ड तोड़ मामलें सामने आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने एक बड़ा फैसला लिया है. जिसमें वीकेंड कर्फ्यू के दौरान एक्वा मेट्रो लाइन पर मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा.

Aqua Line Metro will not run two days in a week in noida
एक्वा लाइन मेट्रो

By

Published : Apr 27, 2021, 1:33 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए नोएडा मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने बड़ा फैसला लिया है. यूपी में वीकेंड कर्फ्यू के दौरान एक्वा मेट्रो लाइन पर मेट्रो का संचालन नहीं किया जाएगा. बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार ने संक्रमण की रोकथाम के लिए शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू लागू किया हुआ है. एक्वा मेट्रो रूट पर एनएमआरसी के 21 मेट्रो स्टेशन संचालित किए जाते हैं.

हफ्ते में दो दिन नहीं चलेगी एक्वा लाइन मेट्रो
वीकेंड कर्फ्यू पर नहीं होगा संचालन

कोरोना वायरस का संक्रमण रोकने के लिए यूपी सरकार की तरफ से शनिवार और रविवार को वीकेंड कर्फ्यू घोषित किया है. ऐसे में बीते सप्ताह यात्री कम होने के चलते नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो संचालन नहीं करने का फैसला लिया है. नोएडा और ग्रेटर नोएडा के बीच एक्वा लाइन पर एनएमआरसी मेट्रो संचालन करती है.

ये भी पढ़ें:-नोएडा: कोविड मरीज से एम्बुलेंस चालक पैसा ज्यादा ले, तो इस नंबर पर करें शिकायत

नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के एमडी रितु माहेश्वरी ने मेट्रो संचालन ना करने का निर्णय लिया है. बीते हफ्ते एनएमआरसी की तरफ से मेट्रो फ्रीक्वेंसी घटाने के निर्देश भी दिए गए थे. एनएमआरसी से मिली सूचना के मुताबिक हालात सामान्य होने पर जैसे ही वीकेंड कर्फ्यू बंद होगा, फिर से मेट्रो का संचालन सामान्य कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details