नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा सेक्टर 31 स्थित आईटीआई कॉलेज में गुरुवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जहां जिलाधिकारी सुहास एलवाई पहुंचकर कई प्रदेशों से आए हजारों बच्चों का प्रोत्साहन किया, साथ ही कॉलेज की व्यवस्था का निरीक्षण कर बच्चों को कंपनी के नियुक्ति पत्र शौंप कर शुभकामनाएं दीं.
नोएडा के सेक्टर 31 स्थित आईटीआई कॉलेज में आज अप्रेंटिसशिप मेले का किया गया आयोजन. जिसमें चार हजार के करीब छात्राओं ने लिया हिस्सा. अन्य जिलों व अन्य प्रदेशों से आए सैकड़ों की संख्या में बच्चों ने कंपनी में कार्य करने हेतु फॉर्म भरकर आवेदन किया. वहीं डीएम सुहास एलवाई ने भी कॉलेज पहुंचकर उसका निरीक्षण किया गया और कम्प्यूजर क्लास का उद्घाटन किया. वहीं कुछ छात्रों को अप्रेंटिस द्वारा मिले नियुक्ति पत्र छात्रों को सौंपी और बधाई दी.