दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा पुलिस की लोगों से अपील, निर्धारित स्थान से चिन्हित वाहन में ही करें सफर

दिल्ली NCR में आए दिन सुनने में आता है कि लिफ्ट देने के बहाने लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है. बदमाशों का शिकार कोई ना कोई जरूर बन जाता है. ऐसी वारदातों को रोकने के लिए नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि निर्धारित स्थान से ही चिन्हित वाहन में बैठे. किसी भी अनजान के साथ वाहन में सफर ना करें.

नोएडा पुलिस
नोएडा पुलिस

By

Published : Oct 26, 2021, 7:37 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: नोएडा पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि निर्धारित स्थान पर ही अपने गंतव्य के लिए जाने के लिए वाहन का इंतजार करें. इसके साथ ही सरकारी वाहनों के साथ ही अन्य किसी भी वाहन में तभी सफर करें, जिसे आप जानते हों, अन्यथा किसी भी अनजान वाहन और अनजान व्यक्ति के साथ सफर न करें.

DCP नोएडा राजेश यस में आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि नोएडा के मोरना बस स्टैंड, बोटैनिकल गार्डन बस स्टैंड के साथ ही जिन-जिन स्थानों पर बस स्टैंड बनाए गए हैं, उन्हीं स्थानों से सरकारी वाहनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक जाएं.

नोएडा पुलिस

इसे भी पढ़े:ब्रांडेड शर्ट के नाम पर नकली शर्ट देने वाला गिरफ्तार

कम पैसे का लालच देकर कोई भी व्यक्ति अगर अपनी गाड़ी में बैठा कर सफर कराने की बात करा है, तो उसमें ना जाए. खुद को सुरक्षित रखें और सतर्क रहें, तभी इस तरह की वारदातों से बचा जा सकता है. इसके अलावा संदेह होने पर तत्काल पुलिस को सूचना जरूर दें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिये डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details