नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर में लगातार बढ़ रहे एयर क्वालिटी इंडेक्स को देखते हुए नोएडा अथॉरिटी हालात पर काबू पाने के लिए शहर के भारी यातायात वाले चौराहों पर एंटी स्मॉग गन लगा रही है. इसी क्रम में नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 6 के चौराहे पर पहली एंटी स्मॉग गन को इंस्टॉल किया है. नोएडा प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए 30 एन्टी स्मॉग गन बड़ी कंस्ट्रक्शन साइट्स पर भी इंस्टॉल की गई हैं. शहर में शुरुआती तौर पर 10 एन्टी स्मॉग गन इंस्टॉल की जा रही हैं.
डार्क जोन में शहर
नोएडा और ग्रेटर नोएडा शहर में पिछले 1 सप्ताह में प्रदूषण का स्तर 'डार्क जोन' में पहुंच गया. ऐसे में गंभीर श्रेणी की हवा शहरवासियों को गंभीर रूप से प्रभावित कर रही है. मंगलवार दिन में नोएडा और ग्रेटर नोएडा का एयर क्वालिटी इंडेक्स 500 पहुंच गया था. बुधवार की बात करें तो नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 340 और ग्रेटर नोएडा में एयर क्वालिटी इंडेक्स 390 दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़े- नोएडा-ग्रेटर नोएडा का AQI 500 के करीब, गैस चैंबर में तब्दील हुआ शहर!
10 एन्टी स्मॉग गन हुई इंस्टॉल
नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रितु माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के 10 चौराहों पर एंटी स्मॉग गन लगाई जाएंगी. लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए 10 ऐसे प्रमुख चौराहों को चिन्हित किया है, जहां पर ट्रेफिक कंजेशन रहता है. ऐसे में प्रदूषण की रोकथाम के लिए एन्टी स्मॉग गन इंस्टॉल की गई हैं. प्राधिकरण के सीईओ ने बताया कि जरूरत पड़ी तो और एंटी स्मॉग गन लगाई जाएंगी.