दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा: लॉकडाउन में चारा लाने की नहीं है अनुमति, भूखे रहने पर मजबूर गाय-भैंस - लॉकडाउन न्यूज

नोएडा में लॉकडाउन के चलते जानवरों को भरपेट चारा नहीं मिल पा रहा है. खासकर इसका असर दूध दने वाले जानवरों पर पड़ रहा है. प्रशासन की तरफ से अभी तक पशु स्वामियों को चारा बहार से लाने की अनुमति नहीं दी गई है.

animals are not getting enough fodder due to lockdown in noida
लॉकडाउन में बेजुबानों को नहीं मिल रहा चारा

By

Published : Mar 30, 2020, 9:50 AM IST

नई दिल्ली/नोएडा:लॉकडाउन का असर अब सिर्फ इंसानों पर ही नहीं जानवरों पर भी पड़ता नजर आ रहा है. कई दिनों से जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था नहीं हो पा रही है. खासकर दूध देने वाले जानवरों पर इसका ज्यादा असर पड़ेगा. प्रशासन ने इस तरफ जल्द ध्यान नहीं दिया तो जानवरों के चारे के जहां लाले पड़ जाएंगे. वहीं दूध की सप्लाई पर भी काफी प्रभाव पड़ेगा.

लॉकडाउन में बेजुबानों को नहीं मिल रहा चारा

गाय, भैस भूखे रहने को मजबूर

इस लॉकडाउन के चलते गाय और भैस भूखे रहने को मजबूर हैं. इससे न सिर्फ दूध की सप्लाई कम होगी बल्कि इन जानवरों के बीमार होने की संभावना भी बढ़ सकती है. पशु स्वामी चारे लाने की परमिशन के लिए न जाने कितनी दिनों से अधिकारियों के ऑफिस के चक्कर लगा चुके है. जिला प्रशाषन की तरफ से चारे लाने की अनुमति नहीं मिल पा रही है.

चारे का स्टॉक भी जल्द होगा खत्म
दूध की डेयरी चलाने वाले संचालकों का कहना है कि जानवरों के लिए चारे की व्यवस्था ना होने से जानवर भरपेट चारा नहीं खा पा रहे हैं. जितना पहले से स्टॉक में था वह खत्म होने की कगार पर है. अब आने वाले समय में उन्हें चारा नहीं मिल पाएगा. अगर प्रशासन जल्द चारा लाने की परमिशन नहीं देता है तो स्थिति बिगड़ सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details