नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा के डेरी स्केनर गांव में सुदीक्षा भाटी के परिवारों से दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था. साथ ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग कांग्रेस पार्टी करती है और उनके साथ कांग्रेस पार्टी न्याय दिलाने में हर संभव मदद करेगी.
सुदीक्षा भाटी मौत केस: पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे चौधरी अनिल कुमार - Anil Chaudhary
ग्रेटर नोएडा के डेरी स्केनर गांव में सुदीक्षा भाटी के परिवारों से दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी मिलने पहुंचे. उन्होंने परिजनों से बात करते हुए कहा कि उनकी बेटी ने गांव का ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया था.
सुदीक्षा भाटी
'दोषियों को सजा मिले'
अनिल चौधरी ने कहा कि सुदीक्षा भाटी के साथ जिन लोगों ने सड़क पर चलते समय छेड़खानी की और इस छेड़खानी के दौरान ही एक दुर्घटना हुई, जिसमें बच्ची की जान चली गई. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी ही चाहिए. प्रदेश सरकार को जल्द से जल्द दोषियों को गिरफ्तार कर उनको सजा दिलाना चाहिए.
Last Updated : Aug 14, 2020, 6:52 PM IST