नई दिल्ली: छह महीने से तनख्वाह न मिलने से नोएडा पुलिस के PCR कर्मचारियों ने मोर्चा खोल दिया है. सैकड़ों PCR कर्मचारियों ने गौतम बुद्ध नगर SSP वैभव कृष्ण के घर का घेराव किया. नोएडा के सेक्टर 27 SSP आवास के बाहर PCR कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. PCR कर्मचारी तनख्वाह को लेकर पहले भी प्रदर्शन कर चुके हैं.
SSP भी वादे करके पलटे
PCR ड्राइवरों ने बताया कि पिछले 6 महीने से हम लोगों को तनख्वाह नहीं मिली है. अभी घर का किराया देना है, बच्चों की पढ़ाई की फीस देनी है, खाना खाना है लेकिन ठेकेदार के कान में जूं ही नहीं रेंग रही. SSP वैभव कृष्ण ने वादा भी किया था कि चुनाव मतगणना के बाद तनख्वाह मिल जाएगी लेकिन वो अभी तक हुआ नहीं.