नई दिल्ली/नोएडा :दिल्लीएनसीआर में अक्सर देखा जाता है कि ट्रैफिक विभाग की तरफ से अगर किसी को नियम का पालन करने के लिए कहा जाता है या फिर उसकी गाड़ी चेक की जाती है तो वह वाहन चालक काफी नागवार लगता है, जिसके चलते आए दिन पुलिस और वाहन चालकों में कहासुनी होती रहती है. ऐसा ही कुछ नोएडा में भी देखने को मिला, जहां एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने एक कार चालक के विरुद्ध जब कार्रवाई की तो, कार चालक खुन्दक खाकर तेज और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर पुलिसकर्मी के ऊपर चढ़ाने का प्रयास करने लगा. जिसमें ट्रैफिक पुलिसकर्मी बाल-बाल बचा गया. साथ ही ट्रैफिक पुलिसकर्मी के साथ मारपीट भी की, जिसके बाद अन्य पुलिसकर्मियों ने घेराबंदी कर कार सवार को पकड़ा और उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की.
बदसलूकी और मारपीट करने वाला कार चालकगिरफ्तार
नोएडा के थाना सेक्टर 58 क्षेत्र के खोड़ा के पास ट्रैफिक पुलिसकर्मी वाहन चेकिंग कर रहे थे. वहीं जो वाहन चालक यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे थे, उनके वीडियो और फोटो लेकर चालान करने का काम किया जा रहा था. इसी दौरान एक कार सवार को जब पुलिस की कार्यवाही करना नागवार लगा तो उसने तेजी और लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को जान से मारने का प्रयास किया. उसके बाद कार सवार अपनी कार से उतरकर ट्रैफिक पुलिसकर्मी को थप्पड़ भी मार दिया. यह सारी वारदात ट्रैफिक पुलिसकर्मी टीपी अनात्मक के मोबाइल में कैद हो गई, जिसके आधार पर आरोपी कार सवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया और उसके खिलाफ कार्रवाई की.