दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

नोएडा की एक संस्था पर धर्मांतरण कराने के आरोप, जांच में जुटी पुलिस - Noida News Updates

एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र में धर्म परिवर्तन के संबंध में एक संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाए हैं. मामले का संज्ञान लेकर पुलिस जांच कर रही है.

जांच में जुटी पुलिस
जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Jun 18, 2022, 9:11 PM IST

नई दिल्ली/ नोएडा:गौतमबुद्ध नगर केसेक्टर 24 थाना के सेक्टर 12 बी-38 स्थित बेसमेंट में एक संस्था द्वारा चार से 12 साल तक के बच्चों के धर्मांतरण कराने का आराेप लगा है. हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.

नोएडा सेक्टर 12 में फादर अब्राहम नाम से एक संस्था चल रही है. इसमें बच्चे पढ़ने आते हैं. हिंदू संगठन के नेताओं का कहना है कि इस संस्था में हिंदू बालक-बालिकाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है. जिस मकान के बेसमेंट में यह धर्मांतरण का काम चल रहा है, उस मकान मालिक का नाम फिलिप अब्राहिम है.

जांच में जुटी पुलिस
एडिशनल डीसीपी नोएडा रणविजय सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर वहां के लोकल पुलिस अधिकारियों को मौके पर भेजा गया है और जांच शुरू की गई है. एडीसीपी ने बताया कि थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के अंतर्गत धर्म परिवर्तन के संबंध में एक संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाए हैं. मामले का संज्ञान लेकर पुलिस जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि सेंटर काफी पहले से चल रहा है. बच्चे काफी समय से यहां पढ़ने आ रहे हैं. आस-पास के लोगों, बच्चो के परिजनों और सेंटर चलाने वालों से बातचीत की गई है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. यदि प्रकरण में नियम के विरुद्ध कोई बात सामने आती है तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी
कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details