नई दिल्ली/ नोएडा:गौतमबुद्ध नगर केसेक्टर 24 थाना के सेक्टर 12 बी-38 स्थित बेसमेंट में एक संस्था द्वारा चार से 12 साल तक के बच्चों के धर्मांतरण कराने का आराेप लगा है. हिंदू संगठनों की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद जो भी तथ्य सामने निकल कर आएंगे उसके आधार पर कार्रवाई की जाएगी.
नोएडा सेक्टर 12 में फादर अब्राहम नाम से एक संस्था चल रही है. इसमें बच्चे पढ़ने आते हैं. हिंदू संगठन के नेताओं का कहना है कि इस संस्था में हिंदू बालक-बालिकाओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है. जिस मकान के बेसमेंट में यह धर्मांतरण का काम चल रहा है, उस मकान मालिक का नाम फिलिप अब्राहिम है.