दिल्ली

delhi

ETV Bharat / city

ये है नोएडा का डॉक्टर पार्क, हर बीमारी का यहां मिलेगा इलाज...देखिए ये खास रिपोर्ट - बेल प्लांट से इलाज

नोएडा में एक ऐसा हर्बल पार्क है जहां पर हर बीमारी का इलाज आसानी से हो जाता है. इस हर्बल पार्क में तकरीबन 22 से 25 तरह की औषधि लगी हुई हैं. इस अनूठे पार्क को रिटायर्ड कर्नल डॉ. राम रतन सिंह नारा ने तैयार किया है.

Amazing herbal park in noida helping people in curing disease
नोएडा के हर्बल पार्क में होता है हर बीमारी का इलाज

By

Published : Feb 7, 2020, 12:43 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा: बीमारी का इलाज तो सिर्फ डॉक्टर ही कर सकता है, ये बात आपने अक्सर सुनी होगी, लेकिन अगर हम ये कहे कि डॉक्टर के अलावा कोई और भी है जो ये काम कर सकता है, तो आप चौंक जाएंगे. नोएडा में एक हर्बल पार्क है जहां सभी तरह की बीमारियों का इलाज होता है, वो भी बिल्कुल मुफ्त में होता हैं.

नोएडा के हर्बल पार्क में होता है हर बीमारी का इलाज

शरीर है तो इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में बीमारियां भी होंगी. फिर चाहे पेट दर्द, कैंसर, किडनी, भूलने की बीमारी हो या फिर बाल झड़ना. इन सभी बीमारियों का इलाज इस हर्बल पार्क में आसानी से मिल जाता है.
नोएडा के इस हर्बल पार्क में तकरीबन 22 से 25 तरह की औषधि लगी हुई हैं. साल भर की कड़ी मेहनत के बाद नोएडा सेक्टर 28 के रिटायर्ड कर्नल डॉ. राम रतन सिंह नारा ने इस हर्बल पार्क को तैयार किया है. पार्क में हर मर्ज को दूर करने के लिए एक औषधि है.

कौन-कौन सी औषधि है इस पार्क में?
बता दें कि पार्क में इसबगोल, अजवाइन, भृंगराज, अश्वगंधा, ड्रमस्टिक, जिंजर, ब्राह्मणी, मूसली, तुलसी राम, तुलसी कृष्णा, तुसली स्वीट, अर्जुन, मिंट, बेल प्लांट, करी पत्ता, पत्थरचट्टा, वडेलिया, एलोवीरा, सदा बहार, गिलोय, हरजोर और कार्डमम है.

आयुर्वेद बीमारियों से बचाता है- कर्नल नारा
सेक्टर 28 के रेजिडेंट रिटायर्ड कर्नल नारा बताते हैं कि आयुर्वेदिक एक अटरनेटिव सिस्टम है जो उभर के आ रहा है उससे जो फायदा हो सकता है वो एलोपैथिक दवाओं से नहीं होता है. आयुर्वेद बीमारियों से बचाता है और एलोपैथिक बीमारी होने के बाद उसे ठीक करती है तो जब हम बचाव ही कर लेंगे तो बीमारी कहां से आएगी. जो हजारों साल पहले से हमारा दवाओं का सिस्टम है, उसे एक बार फिर जिंदा करने कि कोशिश है. हर्बल पार्क की वजह से अब लोगों को मार्केट में दवाएं लेने नहीं जाना पड़ता है.

रखरखाव में नहीं आता कोई खर्च
हर्बल पार्क के रखराव में किसी प्रकार का कोई खर्चा नहीं आता, इस पार्क में हमें दूसरे पौधों की तुलना में कम मेहनत करनी पड़ती है. कर्नल नारा बताते हैं कि नोएडा के हर सेक्टर में इस तरह के हर्बल पार्क का कॉन्सेप्ट है, कई सेक्टरों में अब लोग जागरुक होकर हर्बल पौधे भी लगाने लगे हैं. साथ ही इन औषधियों की जानकारी लेने के लिए आप मुफ्त में पार्क का दौरा कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details