नई दिल्ली/नोएडा: एक लंबी प्रक्रिया के बाद आखिरकार गौतमबुद्धनगर में कमिश्नरी लागू हो हुई. आलोक सिंह ने पुलिस कमिश्नर के रूप में आज 38 अधिकारियों के साथ कार्यभार संभाल लिया. उन्होंने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा हमारी पहली प्राथमिकता होगी. जिले को अपराध मुक्त बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जाएगी और अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती भी की जाएगी.
गौतमबुद्धनगर के पुलिस कमिश्नर 1600 पुलिस कर्मी हुए तैनात
राजधानी दिल्ली से सटे जनपद गौतमबुद्ध नगर में कमिश्नर ऑफ़ पुलिस ने आज जिले को ज्वॉइन किया. साथ ही जनपद में साथ ही 2 अपर पुलिस आयुक्त, 7 पुलिस उपायुक्त, 9 अपर पुलिस उपायुक्त, 17 सहायक पुलिस उपायुक्त, 1 सहायक रेडियो अधिकारी, 1 मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने ज्वॉइन किया है. आपको बता दें कि 10 आईपीएस और 28 पीपीएस लेवल के अधिकारी कुल 38 अधिकारियों ने जनपद की कमान संभाली. वही कमिश्नर ऑफ पुलिस का कहना है कि जिले में करीब 1600 पुलिसकर्मियों को लगाया गया है ताकि किसी भी प्रकार के अपराधों पर लगाम लगाई जा सके.
दो जिले में हुए कमिश्नर
यूपी के दो शहरों में भी अब कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है. उसी को लेकर आज जनपद गौतमबुद्ध नगर में पूर्व मेरठ जॉन आईजी आलोक सिंह ने बतौर कमिश्नर ऑफ़ पुलिस जॉइन किया है. गौतमबुद्धनगर के पहले कमिश्नर आलोक सिंह ने कहना है कि जिले में एसएसपी के समय में एफआईआर वाली प्रिक्रिया में जिले के किसी आदमी को परेशानी नहीं थी, लेकिन बाद की प्रिक्रिया में कुछ समस्या थी जो कि हम कोशिश करेंगे उसे समय से पूरा किया जाए. इसी को लेकर जनपद में पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है. ताकि हम जिले को अपराध मुक्त कर सके.