नई दिल्ली/नोएडा: ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने ओबीसी बिल में संशोधन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय के बाहर नारेबाजी की. साथ ही प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है.
ग्रेटर नोएडा में OBC बिल संशोधन का किया विरोध, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा - amendment in OBC bill
ओबीसी बिल में संशोधन के खिलाफ ग्रेटर नोएडा में अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रेटर नोएडा जिला मुख्यालय के बाहर जमकर नारेबाजी की.
![ग्रेटर नोएडा में OBC बिल संशोधन का किया विरोध, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा amendment in OBC bill](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8733710-thumbnail-3x2-asdg.jpg)
ओबीसी बिल संशोधन का विरोध
ग्रेटर नोएडा के जिला मुख्यालय के बाहर अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने कहा कि केंद्र ओबीसी बिल में छेड़छाड़ करने की कोशिश कर रही है. जिसका अखिल भारतवर्षीय युवा महासभा विरोध कर रही हैं. अगर सरकार की ओर से ओबीसी (OBC) बिल में छेड़छाड़ की गई, तो अभी कोरोना के चलते शांतिपूर्ण प्रदर्शन चल रहा है. बाद में ये प्रदर्शन हर जिला स्तर पर तेज हो जाएगा.
बिल पर जमकर हो रहा है विरोध
अखिल भारतवर्षीय युवा यादव महासभा के जिला अध्यक्ष जय यादव ने बताया कि केंद्र सरकार ओबीसी का लगातार उत्पीड़न करती आ रही है. जिसमें अब दिल में संशोधन करना केंद्र सरकार के लिए महंगा साबित होगा. हर जिले स्तर पर यादव महासभा प्रदर्शन करती रहेगी.